ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी के इस एयरपोर्ट से अगले हफ्ते सभी उड़ानें रद, 76 फ्लाइट हुईं कैंसल

यूपी के इस एयरपोर्ट से अगले हफ्ते सभी उड़ानें रद, 76 फ्लाइट हुईं कैंसल

एयरशो के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट से इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून फ्लाइट को तीन से आठ अक्तूबर तक पहले ही निरस्त करने की घोषणा की गई थी। अब विमानों के उड़ानों पर और बड़ा असर पड़ने वाला है।

यूपी के इस एयरपोर्ट से अगले हफ्ते सभी उड़ानें रद, 76 फ्लाइट हुईं कैंसल
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

वायु सेना के स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू हैं। सबसे अहम बड़ा एयर शो होना है। एयरफोर्स डे के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आना है। एयर शो के पहले रिहर्सल, कई एयरबेस से एयरफोर्स के विमानों के आगमन के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों के संचालन पर बड़ा असर पड़ने वाला है। प्रयागराज एयरपोर्ट से इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून फ्लाइट को तीन से आठ अक्तूबर तक पहले ही निरस्त करने की घोषणा की गई थी। अब विमानों के उड़ानों पर और बड़ा असर पड़ने वाला है। 

मुख्य आयोजन आठ अक्तूबर को है, लेकिन प्रयागराज एयरपोर्ट के विमानों को दो अक्तूबर से ही निरस्त किया जाने लगेगा। दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक 76 उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। फ्लाइटों को निरस्त किए जाने की जानकारी विमानन कंपनी इंडिगो ने जारी कर दी है। इसके अलावा एयरलाइंस एयर की फ्लाइटों का समय बदला गया है। यह उड़ान एक घंटे तक विलंब से होगी। 

वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस प्रयागराज में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस अहम दिन वायु सेना की ओर से संगम पर एयर शो आयोजित है। ऐसे में प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित ज्यादातर उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक फिलहाल भुवेनश्वर, दिल्ली और मुंबई उड़ान की हरी झंडी है।

यह भी बाद में बदल सकती है। जबकि प्रयागराज-देहरादून, प्रयागराज-इंदौर, प्रयागराज-रायपुर, प्रयागराज-लखनऊ लगातार सात दिन निरस्त रहेगी। प्रयागराज-बेंगलुरु सेवा भी तीन, पांच और आठ अक्तूबर को निरस्त रहेगी। इसका संचालन दो, चार, छह एवं सात अक्तूबर को ही होगा। प्रयागराज-भोपाल फ्लाइट भी तीन, पांच एवं सात अक्तूबर को निरस्त रहेगी। अन्य दिनों में इसका संचालन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें