ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशप्रवीण तोगड़िया ने फिर अलापा हिंदुत्व का राग, बोले-पहले जाग गए होते तो पूरी दुनिया में होता हिंदुओं का राज 

प्रवीण तोगड़िया ने फिर अलापा हिंदुत्व का राग, बोले-पहले जाग गए होते तो पूरी दुनिया में होता हिंदुओं का राज 

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि अगर हिंदू पहले जाग गए होते तो पूरी दुनिया में हिंदुत्व का राज होता।

प्रवीण तोगड़िया ने फिर अलापा हिंदुत्व का राग, बोले-पहले जाग गए होते तो पूरी दुनिया में होता हिंदुओं का राज 
Dinesh Rathourसंवाददाता,संभल मुरादाबादThu, 19 Jan 2023 09:33 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि अगर हिंदू पहले जाग गए होते तो पूरी दुनिया में हिंदुत्व का राज होता। इस्लामिक जेहाद से वर्तमान में हिंदू असुरक्षित हैं लेकिन आगे नहीं होने देंगे। वह हिन्दुत्व को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे। उधर मुरादाबाद के गोट गांव में जनसभा में कहा कि देश में किसानों की हालत बेहद दयनीय है। किसान अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की हैसियत में नहीं हैं।

संभल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह लगातार हिन्दुओं को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे। भारत में अब कोई भी हिंदू भूखा नहीं सोएगा। जरूरतमंद हिंदुओं को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और सुरक्षा मुहैया कराने का कार्य किया जाएगा। सरकारें आईं और गईं। अब बड़े भैया की सरकार चल रही है, लेकिन चार लाख कश्मीरी हिंदुओं को उनका घर नहीं दिला पाई, तो 100 करोड़ हिंदुओं को वह कैसे घर दिला पाएगी।

सरकार बहुसंख्यकों की उपेक्षा कर रही है, लेकिन बहुसंख्यकों की उपेक्षा कर राजनीति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका पसमांदा मुसलमानों से उनका कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल हिंदू के घर जाएंगे और उन्हें शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और सुरक्षा दिलाने का काम करेंगे। यहां के हिंदू को जरूरत पड़ी, तो संभल ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिमी यूपी यही खड़ी कर देंगे। 

उधर, मुरादाबाद में कहा कि सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है। इन्हें मजबूत बनाया जाना चाहिए। देश में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। किसान अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की हैसियत में नहीं हैं। वह आगे बोले अब तक 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर और वकीलों से प्रतिदिन एक गरीब व्यक्ति की सेवा का संकल्प ले चुके हैं। प्रदेश की गौशालाओं में डाइट का बहुत कम पैसा दे रही सरकार इसे बढ़ाया जाना चाहिए।

लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां

प्रवीण तोगड़िया ने शहजादी सराय के मंदिर पर मौजूद लोगों से नारे लगावाए, कहा, अब तो हिंदू ही आगे, समृद्ध हिंदू, सम्मान युक्त हिंदू, गरीबी मुक्त हिंदू, रोजगार युक्त हिंदू.. तो लोगों ने खड़े होकर नारे लगाए और तालियां बजाईं। संकल्प कराते हुए कहा कि प्रतिदिन पांच लोगों से हिंदुत्व की चर्चा करें। हर सप्ताह सात लोगों से मिलें। मोहल्ले में हर मंगलवार को हनुमान चालीस का पाठ कराएं। आसपास के 25-50 घरों में थैली बांटें और एक मुट्ठी अनाज इकट्ठा कराकर गरीबों को बांटें।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.