Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pramod Tiwari said that Congress party will approach the court on the issue of Rahul Gandhi

राहुल गांदी के मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस पार्टी :प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के संसद की सदस्यता के खत्म होने के मुद्दे पर कहा कि वे अपील तैयार है,सोमवार को कोर्ट में फाइल हो जाएगी। पहले हाईकोर्ट जाएंगे लीगल रेमेडी लेंगे और जनता के बीच लड़ाई लड़ेंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 25 March 2023 05:24 PM
share Share

राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने मां विंध्यवासिनी से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा। 

दर्शन-पूजन के बाद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के संसद की सदस्यता के खत्म होने के मुद्दे पर कहा, "अपील तैयार है, सोमवार को कोर्ट में फाइल हो जाएगी। पहले हाईकोर्ट जाएंगे लीगल रेमेडी लेंगे और जनता के बीच लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास अपने को दोहराएगा। इंदिरा की 1980 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी हुई थी। 2023 में इंदिरा गांधी के पौत्र राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है। अब चेहरे से नकाब उतर चुका है। अगर जनता की अदालत में हम सही तरीके से अपनी बात रख पाए तो निश्चित ही साल-2024 हमारा है।"

 प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सफल भारत जोड़ो यात्रा से घबराए भाजपा को अपना सिंहासन डोलता नजर आया है। यही वजह है कि भाजपा येन केन प्रकारेण संसद में उनकी गर्जना को रोकने लिए ऐसा वातावरण पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब लोकसभा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सभापति के आसन पर आसीन होते ही मंत्री से लेकर सांसद तक सदन में हंगामा करने लगते हैं और सदन की कार्यवाही नहीं चलने देते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें