Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़power corporation je used bad words anger among contract employees

'चप्‍पलों से मारूंगा'... बिजली जेई के बिगड़े बोल, संविदा कर्मचारियों में उबाल

बदायूं में बिजली निगम के एक जूनियर इंजीनियर के बोल बिगड़े तो संविदा कर्मचारियों का गुस्‍सा भड़क गया। कर्मचारियों ने JE के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वे अपने साथ अभद्रता की शिकायत कर रहे हैं।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , बदायूंTue, 30 July 2024 04:52 AM
share Share

यूपी के बदायूं में बिजली निगम के एक जूनियर इंजीनियर के बोल बिगड़े तो संविदा कर्मचारियों का गुस्‍सा भड़क गया। कर्मचारियों ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वे अपने साथ अभद्रता की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच जेई द्वारा धमकाने का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' नहीं करता है। 

मिली जानकारी के अनुसार संविदा पर तैनात लाइनमैन बदायूं के विद्युत खंड चतुर्थ उझानी के कादर चौक क्षेत्र में बिजली लाइन में फॉल्‍ट ढूंढने के लिए गए थे। आरोप है कि इसी दौरान लाइन पेट्रोलिंग को लेकर जेई ने संविदा कर्मचारियों से अभद्रता की। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जेई काफी दबंग हैं। पूर्व में उन पर एक ड्राइवर की पिटाई का भी आरोप लग चुका है। 

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जेई आए दिन उनके साथ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करते हैं। अधिशासी अभियंता को दी लिख‍ित शिकायत में उन्‍होंने 26 जुलाई की रात 9:24 बजे के समय का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वे सभी लोग 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन देखने गए थे। इसी दौरान एक लाइनमैन ने जेई को फोन किया। जेई ने उसी समय अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए कहा कि तुम लोग लाइन नहीं देख पा रहे हो। ना ही फॉल्‍ट मिल रहा है। वहीं आकर तुम्‍हें चप्‍पल से मारूंगा तब अक्‍ल ठिकाने आ जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे जेई के इस तरह के व्‍यवहार से दु:खी हैं और उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें