ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चिपकाया गया बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर, क्यूआर कोड के जरिए वीडियो वायरल करने का प्रयास

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चिपकाया गया बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर, क्यूआर कोड के जरिए वीडियो वायरल करने का प्रयास

बीबीसी द्वारा पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री द्वारा उपजा बवाल अब अलीगढ़ मुस्लिम विवि में भी आ गया है। विश्वविद्यालय में कई स्थानों पर डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर लगाए गए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चिपकाया गया बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर, क्यूआर कोड के जरिए वीडियो वायरल करने का प्रयास
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,अलाीगढ़Thu, 02 Feb 2023 07:41 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बीबीसी द्वारा पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर उपजा विवाद देश की कई यूनिवर्सिटी में फैलने के बाद अब अलीगढ मुस्लिम विवि में भी आ गया है। विश्वविद्यालय में कई स्थानों पर डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर लगाये गये है। इन पोस्टर पर डॉक्यूमेंट्री का क्यूआर कोड भी चस्पा किया गया है। जो भी इस कोड को स्कैन कर रहा है, डॉक्यूमेंट्री खुल रही है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशानन ने कई स्थानों पर यह पोस्टर फाड भी दिये गया है।

बता दें कि देशभर मे कई यूनिवर्सिटी विवाद का एक नया मुद्दा बन गई है। गुजरात दंगों पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री को सरकार ने बैन कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा इसको दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। जेएनयू और डीयू में इसे लेकर बड़ा विवाद हो चुका है। अब यह विवाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय तक आ पहुंचा है।

कैंपस में अधिकांश विद्यार्थियों के मोबाइल फोन में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री क्यूआर कोड के जरिए पहुंचाने का प्रयास किया गया। कैंपस में कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किये गये। जिसमें डॉक्यूमेंट्री का क्यूआर कोड चस्पा किया गया है। जो भी इस क्यूआर कोड को स्कैन कर रहा है, डॉक्यूमेंट्री खुलकर सामने आ जा रही है। बता दें कि पिछले कई दिनों से डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध के चलते विवि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था। सुरक्षाकर्मियों को सम्बंधित दिशा निर्देश दिये गये थे। लेकिन इस बीच यह पोस्टर कब और कैसे चस्पा हो गये, इसकी कैंपस में किसी को कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलते ही कई स्थानों पर पोस्टर फाडे भी गये है। लेकिन वह सही ढंग से फट न पाने के कारण दर्शा रहे है कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर पोस्टर चस्पा हुए है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.