Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Posing as a Kanwadia gonda police caught missing youth from Haridwar

कर्ज में डूबे व्यापारी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने कांवड़िया बनकर हरिद्वार से दबोचा

गोंडा में बीते बुधवार शाम को अचानक गायब हुए फूल व्यापारी को पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला है। एसपी ने बताया कि कर्ज में डूबे व्यापारी की तलाश में पुलिस कांवड़िया बनकर हरिद्वार पहुंची थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 27 July 2024 12:31 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के गोंडा में बीते बुधवार शाम को अचानक गायब हुए फूल व्यापारी अर्जुन राजपूत को पुलिस टीम ने हरिद्वार से पकड़ लिया है। एसपी ने बताया कि कर्ज में डूबे व्यापारी की तलाश में पुलिस कांवड़िया बनकर शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंची और उसे दबोच लिया। फिर से करनैलगंज लाया गया। व्यापारी के अपहरण का नाटक रचने से पुलिस महकमे के साथ उसके परिवारीजन भी हैरान रह गए।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस के मिली लोकेशन के आधार पर व्यापारी अर्जुन को चौकी प्रभारी भंभुआ के नेतृत्व में गई टीम ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। अर्जुन को शक न हो इसके लिए पुलिस टीम ने कांवड़ियों की वेशभूषा धारण की थी। उसे हरकी पैड़ी के पास पकड़ा गया। पुलिस टीम उसे लेकर जिले के लिए रवाना हो चुकी है। मामला करनैलगंज कोतवाली के बसहिया के मजरा धौरहरा से जुड़ा है। यहां के निवासी अर्जुन राजपूत फूलों का व्यापार करता है। बुधवार की शाम बाजार आने के बाद अचानक लापता हो गया था। बाद में फोन पर उसके अपहरण और 70 लाख की फिरौती मांगने की बात सामने आई। घटना के दूसरे दिन एसपी खुद कोतवाली पहुंचे और मामले में अपहरण व फिरौती मांगने का केस दर्ज करने का निर्देश दिया। गुरुवार देर शाम तक अर्जुन के घर पर गांव वालों और रिश्तेदारों का जमघट लगा रहा। इस बीच वायरल दूसरे ऑडियो में 70 की जगह 60 लाख रुपये की फिरौती देने की बात कही थी।

व्यापारी के नाटक रचने से पूरा परिवार परेशान रहा। शुक्रवार को गांव वालों ने बताया कि जब से अर्जुन के अपहरण की खबर मिली उसके परिवार के लोगों ने खाना पीना तक छोड़ दिया। घर की महिलाओं का रो-रो कर हाल बेहाल रहा। चन्द्रिका प्रसाद के तीन बेटे व दो बेटियां है। इनमें अर्जुन सबसे बड़े व अनिल तथा अनन्तराम उनसे छोटे हैं।

अपहरण का फोन कर घरवालों को छकाया

अर्जुन के कथित अपहरण के बाद परिजनों के फोन पर लगातार फोन आ रहा है जिसमें पहले 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी लेकिन बाद में रकम 60 लाख कर दी गई। इस संबंध में वायरल ऑडियो में अर्जुन के पास से 4.70 लाख नकद ले लेने की भी बात बता रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें