सोते रहे ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी, लॉकअप खोलकर भाग निकला वारंटी
यूपी पुलिस के कारनामे अक्सर सुनने और देखने को मिल जाते हैं। कभी सुस्ती के चलते तो कभी रवैये को लेकर अपने ही विभाग की छवि धूमिल करती नजर आती है। ऐसी ही एक मामला यूपी के लखीमपुर खीरी से सामने आया है।

यूपी पुलिस के कारनामे अक्सर सुनने और देखने को मिल जाते हैं। कभी सुस्ती के चलते तो कभी रवैये को लेकर अपने ही विभाग की छवि धूमिल करती नजर आती है। ऐसी ही एक मामला यूपी के लखीमपुर खीरी से सामने आया है। यहां पुलिस की सुस्ती का फायदा एक वारंटी ने जमकर उठाया। दरअसल ओयल चौकी का लॉकअप खोलकर एक वारंटी भाग निकला। ड्यूटी में लगी पुलिस सो रही थी। हालांकि पुलिस ने अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी गई है।
खीरी थाना क्षेत्र के गांव बनिका निवासी सालिक राम का कोर्ट से एक वारंट आया था। गुरुवार की शाम ओयल पुलिस उसे पकड़ कर लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को नहीं दी और न ही वारंटी को दाखिल करवाया। ओयल पुलिस उसको थाने भी लेकर नहीं गई। रात में सिपाही सत्येंद्र सिंह की ड्यूटी थी। रात में सिपाही की आंख लग गई और वह सो गया। तभी वारंटी सालिक राम भाग गया। वारंटी के भाग जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
रातभर उसकी तलाश में छापेमारी की गई। पुलिस ने सुबह उसको फिर से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी जब एसपी गणेश प्रसाद साहा को हुई तो उन्होंने मामले में संज्ञान लिया। पूरे मामले में जांच के आदेश दिया। जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी। उधर चौकी इंचार्ज ओयल ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि वारंटी को पकड़ कर लाया गया था।
समय के अभाव में वह दाखिल नहीं हो पाया था। रात को वह चौकी से भाग गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उसको पकड़ लिया गया था। सिपाही सो नहीं रह था। रात अधिक हो जाने के कारण उसकी आंख लग गई थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वारंटी को पकड़ लिया गया है। पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी।
