ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिसे किडनैप मानकर ढूंढ रही थी पुलिस, वो बीवी के डर से लखनऊ में छिपा मिला; जानें पूरा मामला

जिसे किडनैप मानकर ढूंढ रही थी पुलिस, वो बीवी के डर से लखनऊ में छिपा मिला; जानें पूरा मामला

बस्‍ती में एक शख्‍स जमीन बेचने के बाद अपनी पत्‍नी से इतना डर गया कि लखनऊ में जाकर छिप गया। पुलिस ने उसे किडनैप मानकर ढूंढना शुरू कर दिया। 12 घंटे बाद इस शख्‍स को बरामद कर लिया गया।

जिसे किडनैप मानकर ढूंढ रही थी पुलिस, वो बीवी के डर से लखनऊ में छिपा मिला; जानें पूरा मामला
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,महराजगंजSun, 14 Aug 2022 05:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बस्‍ती में एक शख्‍स अपनी जमीन का बैनामा करने के बाद पत्‍नी से इतना डर गया कि लखनऊ में जाकर छिप गया। इधर, पुलिस को सूचना मिली कि धोखे से जमीन का बैनामा कराने के बाद उसे किडनैप कर लिया गया है। अपहरण की सूूचना पर पुलिस उसे खोजने लगी। 12 घंटे के बाद लखनऊ में उसका पता चला। 

इसके बाद मामले का खुलासा करते हुए बस्‍ती पुलिस ने कहा कि अपहरण करने का मामला झूठा है। जमीन का मालिक पत्नी के डर से जमीन का बैनामा करने के बाद खुद लखनऊ में छिपा गया था। सीओ कलवारी विनय चौहान ने बताया कि अपरहण का आरोप झूठा था। अपरहण के आरोप के मामले में भूमि स्वामी को बरामद किया गया है। सीओ ने कप्तानगज थाने पर बताया कि कप्तानगज थाने के मसजिदिया गांव निवासिनी अर्चना तिवारी पत्नी शिवाकांत तिवारी ने 1090 और कप्तानगंज थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया था कि चैनपुरा गांव की कुसुम तिवारी पत्नी शिवचंद तिवारी ने मेरे पति शिवाकांत को बहला फुसलाकर 16 बिस्सा जमीन को बैनामा करा लिया है। मेरे पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जमीन बैनामा करके के बाद से मेरे पति गायब चल रहे हैं। 

मामले में पुलिस ने जांच शुरू किया। कप्तानगंज पुलिस ने गायब व्यक्ति शिवाकांत तिवारी की खोजबीन शुरू की। चौकी इंचार्ज दुबौला जय प्रकाश चौबे की टीम ने गायब शिवाकांत तिवारी को सर्विलांस की मदद से 12 घंटे में लखनऊ से बरामद किया।

पुलिस टीम शनिवार को उन्हें थाने लाई और पत्नी अर्चना तिवारी व मां के सामने पेश‌ कर किया। सीओ कलवारी विनय चौहान की मौजूदगी में भूमि स्वामी शिवाकांत तिवारी ने अपरहण के आरोप को झूठा बताया। खुद की पत्नी और मां से ही जान का खतरा बताते हुए छिपने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें