ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी सीएम आवास घेरने जा रही 181 वुमेन हेल्पलाइन कर्मियों को पुलिस ने रोका, इको गार्डन भेजा गया

यूपी सीएम आवास घेरने जा रही 181 वुमेन हेल्पलाइन कर्मियों को पुलिस ने रोका, इको गार्डन भेजा गया

एक साल से भुगतान न मिलने से खफा 181 वुमेन हेल्पलाइन की टेली काउंसलर सोमवार सुबह सीएम आवास के करीब जा पहुंची। सीएम आवास का घेराव करने जा रही महिला कर्मियों की पुलिस को भनक लगते ही इन्हें रोक लिया।...

यूपी सीएम आवास घेरने जा रही 181 वुमेन हेल्पलाइन कर्मियों को पुलिस ने रोका, इको गार्डन भेजा गया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 Jul 2020 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एक साल से भुगतान न मिलने से खफा 181 वुमेन हेल्पलाइन की टेली काउंसलर सोमवार सुबह सीएम आवास के करीब जा पहुंची। सीएम आवास का घेराव करने जा रही महिला कर्मियों की पुलिस को भनक लगते ही इन्हें रोक लिया। महिला पुलिस की मदद से इन्हें हजरतगंज स्थित महिला थाना ले जाया गया। वहां से पुलिस ने इन्हें आलमबाग स्थित इको गॉर्डन में भेज दिया है।  

इन कर्मियों का आरोप है इन्हें एक साल से मानदेय नही मिला है। महिला उत्पीड़न के खिलाफ सूबे 75 जिलों में 181 वुमेन हेल्पलाइन काम कर रही है। हेल्पलाइन के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा बजट न मिलने की वजह से भुगतान नही हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें