Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police finds property of gorakhpur mafia kamlesh in barabanki preparations to seized it

पुलिस ने बाराबंकी में ढूंढ निकाली गोरखपुर के माफिया कमलेश की प्रॉपर्टी, जब्त करने की तैयारी 

गोरखपुर पुलिस ने भू माफिया कमलेश यादव की प्रॉपर्टी बाराबंकी में ढूंढ निकाली है। अब इस प्रॉपर्टी को जब्‍त करने की तैयारी है। जल्‍द ही गोरखपुर से पुलिस की एक टीम बाराबंकी रवाना होने वाली है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरFri, 5 Jan 2024 03:06 PM
हमें फॉलो करें

Gorakhpur mafia's property will be Seized: गोरखपुर के बाद अब भू माफिया कमलेश यादव की बाराबंकी में स्थित होटल सहित अन्य प्रापर्टी को जब्त कराने की तैयारी तेज हो गई है। एसएसपी ने इसको लेकर वहां के अफसरों को पत्र लिखा है। पुलिस की एक टीम भी इस हफ्ते बाराबंकी के लिए रवाना होने वाली है। पुलिस के सहयोग से प्रशासन ने कमलेश और दीनानाथ की अब तक गोरखपुर में 129 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त की है। सीलिंग सहित अन्य जमीनों को जालसाजी से बेच कर कमलेश और उसके साथियों ने अरबों की सम्पत्ति बनाई है। कमलेश गैंग के खिलाफ शिकायत बढ़ने के बाद पुलिस ने जब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी शुरू की तो पता चला कि उसने 11 साल में यह अकूत सम्पत्ति बनाई है। 

फौज की नौकरी से रिटायर होने के बाद चप्पल की दुकान चलाने वाले दीनानाथ के साथ मिलकर उसने प्रापर्टी का धंधा शुरू किया और सीलिंग की जमीन बेचने लगा। रजिस्ट्री आफिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ जालसाजी की और उन्हें सीलिंग के जमीन पर कब्जा दिलाकर खुद अकूत सम्पत्ति का मालिक बन बैठा। मुकदमों की लम्बी फेरहिस्त सामने आने के बाद एम्स पुलिस ने उसके खिलाफ 25 अक्टूबर 2023 को गैंगेस्टर की कार्रवाई की साथ ही कमलेश यादव उसके साथी दीनानाथ की सम्पत्ति का ब्योरा जुटाकर पिछले दिनों 129 करोड़ रुपये तक की गोरखपुर की सम्पत्ति को जब्त कर लिया। कमलेश की बाराबंकी में भी सम्पत्ति की जानकारी हुई। पता चला कि उसने वहां पर होटल बनवाया है और प्लाटिंग भी की है। पूरा ब्योरा सामने आने के बाद एसएसपी गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर ने वहां के अफसरों को पत्र लिखा है और एक टीम को भी भेजने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि गोरखपुर की टीम बाराबंकी पुलिस टीम की मदद से जब्ती की कार्रवाई पूरी कराएगी।

हिस्ट्रीशीटर पिंटू सहित पांच पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
उधर, गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के शत्रुध्नपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर ईश्वरचंद जायसवाल उर्फ पिंटू जायसवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एक मंदबुद्धि व्यक्ति का जमीन बैनामा कराने के मामले में केस दर्ज हुआ है। झंगहा क्षेत्र ब्रम्हपुर के टोला पिपरपाती निवासी दिवाकर सिंह पुत्र स्व. राजबल्लम सिंह ने एसएसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया। हिस्ट्रीशीटर ईश्वरचंद जायसवाल ने अपने रिश्तेदार कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी प्रिंस जायसवाल, चौरीचौरा क्षेत्र के देवकहिया निवासी शेषनाथ पुत्र, राजू सिंह, झंगहा क्षेत्र के दुबौली निवासी सुनील जायसवाल और एक अन्य के साथ साजिश रचकर उनके भाई को गायब करके किसी होटल में ठहराया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें