आधी रात के बाद अचानक तड़तड़ाईं गोलियां, यूपी पुलिस के एनकाउंटर में दो बदमाश घायल; एक सिपाही भी जख्मी
आधी रात के बाद करीब एक बजे अचानक गोलियां तड़तड़ाने लगीं। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक शुरू हुए इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए।

Police Encounter in Sambhal: यूपी के संभल जिले के चंदौसी में सोमवार की आधी रात के बाद करीब एक बजे अचानक गोलियां तड़तड़ाने लगीं। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक शुरू हुए इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक सिपाही भी जख्मी हो गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर जिले के आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक थाना बनियाठेर की सोमवार की देर रात एक बजे गुमथल रोड पर हाईवे पुल के पास गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चंदौसी की ओर से दो बदमाश बाइक पर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रुकने की बजाए वे भागने लगे। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की फायरिंग से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपनी पहचान जाहिर की। उनमें से एक काजिम अली निवासी ग्राम सैंजना मुस्लिम थाना गुन्नौर और दूसरा इमामुलहक निवासी ग्राम तस्तपुर/ मियां सराय संभल है।

एनकाउंटर में घायल सिपाही थाना बनियाठेर पर तैनात हैं। उनका नाम भरत है। तीनों घायलों को संभल के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी जनता गांव में हाल ही में हुई गोकशी के मामले में शामिल बताए जा रहे हैं।
एनकाउंटर के थोड़ी देर बाद ही अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीश चंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार और थानाध्यक्ष बनियाठेर राकेश कुमार ने भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
