Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर, लांड्री व्यापारी को लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ में लांड्री व्यापारी को लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊ
Thu, 20 Jun 2024, 10:33:AM
अगला लेख

लखनऊ में कृष्णानगर के अनौरा में गुरुवार सुबह लांड्री व्यापारी की दुकान में घुस कर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर पड़े। जिन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्तपाल में भर्ती कराया गया। 

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप ने बताया कि 14 जून को केसरीखेड़ में लांड्री व्यापारी की दुकान में दिनदहाड़े बदमाश घुस आए थे। जिन्होंने व्यापारी और उसके नौकर को बंधक बना कर लूट को अंजाम दिया। घटना से जुड़े कुछ फुटेज पुलिस को मिले। जिसमें बदमाशों का चेहरा दिखाई पड़ा। लुटेरों की पहचान पीलीभीत पुरनपुर निवासी आरिष खान और इटावा भरथना निवासी अनुभव शुक्ला के तौर पर हुई। सर्विलांस की मदद से गुरुवार सुबह आरोपियों की लोकेशन अनौरा के पास मिली। चेकिंग कर रही टीम को देखते ही आरिष और अनुभव ने फायरिंग शुरू कर दी। एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि आरिष और अनुभव के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

ऐप पर पढ़ें
UP Police EncounterCrime NewsLucknow News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन