ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभीख मांगने वाली महिला की लापता बेटी को खोजने के लिए पुलिस ने की शर्मनाक हरकत, डीआईजी ने दिया जांच का निर्देश

भीख मांगने वाली महिला की लापता बेटी को खोजने के लिए पुलिस ने की शर्मनाक हरकत, डीआईजी ने दिया जांच का निर्देश

कानपुर पुलिस हमेशा से ही कामर्शियल पुलिस के नाम से मशहूर है। मगर पुलिस ने एक ऐसी शर्मसार करने वाली हरकत की है जिसे बड़े से बड़ा कठोर दिल वाला भी नहीं कर सकता। भीख मांगकर गुजारा करने वाली दिव्यांग...

भीख मांगने वाली महिला की लापता बेटी को खोजने के लिए पुलिस ने की शर्मनाक हरकत, डीआईजी ने दिया जांच का निर्देश
Yogesh Yadavकानपुर वरिष्ठ संवाददाता Mon, 01 Feb 2021 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर पुलिस हमेशा से ही कामर्शियल पुलिस के नाम से मशहूर है। मगर पुलिस ने एक ऐसी शर्मसार करने वाली हरकत की है जिसे बड़े से बड़ा कठोर दिल वाला भी नहीं कर सकता। भीख मांगकर गुजारा करने वाली दिव्यांग विधवा की बेटी खोजने के लिए पुलिस ने उसी से 10-12 हजार की वसूली कर ली। सोमवार को मामला डीआईजी के सामने पहुंचा। डीआईजी ने मामले में युवती को बरामद करने के निर्देश के अलावा वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। 

सनिगवां निवासी दिव्यांग विधवा वृद्धा गुड़िया की नाबालिग बेटी एक माह से लापता है। इसकी चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। महिला ने दूर के रिश्तेदारों पर बेटी को गायब करने का आरोप भी लगाया है। उसके बाद जो महिला ने कहा उससे डीआईजी के यहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। महिला ने बताया पुलिस से वह लगातार बेटी को खोजने की गुहार लगा रही थी। मगर पुलिस ने बेटी खोजने के नाम पर उससे 12 हजार रुपए की वसूली कर ली। पुलिस वालों ने बेटी को खोजने के लिए गाड़ी और डीजल का खर्च बताकर उससे वसूली की गई।

डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मामले में सर्विलांस व अन्य टीमों को युवती को खोजने के लिए लगाया गया है। पुलिस कर्मियों पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें