ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर के राजघाट थाने में बैरक की छत से गिरकर सिपाही की मौत, हड़कंप 

गोरखपुर के राजघाट थाने में बैरक की छत से गिरकर सिपाही की मौत, हड़कंप 

गोरखपुर के राजघाट थाने पर तैनात एक सिपाही की बैरक की छत से गिरकर मौत हो गई। थाने में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को अस्‍पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घाेष‍ित कर दिया।

गोरखपुर के राजघाट थाने में बैरक की छत से गिरकर सिपाही की मौत, हड़कंप 
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,गोरखपुरTue, 01 Nov 2022 10:47 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के राजघाट थाने पर तैनात एक सिपाही की बैरक की छत से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सिपाही के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बलिया के बासडीह के रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह गोरखपुर में पुलिस कांस्‍टेबल के पद पर तैनात थे। वह 2021 बैच के कांस्‍टेबल थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजघाट थाने के बसंतपुर चौकी पर थी। यहां वह पिछले 10 महीने से तैनात थे। हमेशा की तरह सोमवार की रात भी अभिषेक थाने की बैरक के प्रथम तल पर सोए थे। 

मंगलवार की भोर में उनका शरीर असंतुलित हो गया और वह प्रथम तल से नीचे गिर गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। अभिषेक की अभी उनकी शादी नही हुई थी। इस तरह उनके निधन से साथी पुलिसकर्मियों में शोक है। अभिषेक की मौत की खबर उनके परिवार के लोगों को दे दी गई है। पुलिस परिवारीजनों के गोरखपुर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। अभिषेक के पिता किसान हैं। गांव पर अभिषेक का एक भाई और एक बहन पिता के साथ रहती है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े