ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; वाराणसी के होटल में आपत्तिनजक हाल में मिले कपल, पुलिस ने 16 को दबोचा

यूपी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; वाराणसी के होटल में आपत्तिनजक हाल में मिले कपल, पुलिस ने 16 को दबोचा

वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार को एडीसीपी काशी नेतृत्व में सिगरा पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की। कई कपल आपत्तिजनक हाल में मिले। मौके से पुलिस ने 10 युवतियों समेत 16 को पकड़ा।

यूपी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; वाराणसी के होटल में आपत्तिनजक हाल में मिले कपल, पुलिस ने 16 को दबोचा
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,वाराणसीMon, 05 Aug 2024 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के वाराणसी में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार को एडीसीपी काशी नीतू कादयान के नेतृत्व में सिगरा पुलिस ने मलदाहिया चौराहे के पास संचालित एक होटल में छापेमारी की। होटल के कमरों से 10 युवतियां पकड़ी गईं,जिन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। छह युवकों को गिरफ्तार में लिया गया। वहीं, इस छापेमारी से होटल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। 

ये मामला मलदाहिया चौराहे का है। पुलिस को होटल में संदिग्ध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर पुलिस मिली थी। जिस पर एडीसीपी काशी नीतू कादयान ने सिगरा पुलिस के साथ मिलकर नामी होटल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही होटल में अफरातफरी मच गई। मौके से भाग रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि युवतियों को कमरों से पकड़ा गया। सभी के परिजनों को सूचना दी गई। उधर, होटल संचालक भाग निकला। एडीसीपी काशी नीतू कादयान ने बताया कि होटल संचालक की तलाश की जा रही है। युवकों को गिरफ्तार कर उन पर केस दर्ज किया गया है।

बरेली में धर्म परिवर्तन का खेल

बरेली से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जहां एक पादरी महिलाओं और बच्चों का ब्रेनवाश कर उनका धर्मांतरण करा रहा था। संगठनों की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके से बड़ी तादात में ईसाई धर्म का साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस उसके खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये घटना बहेड़ी के मोहल्ला सिंह गौंटिया नई बस्ती में घाट गांव का है। यहां के रहने वाला ईश्वरी प्रसाद रविवार को 12 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को एकत्र कर रखा था। हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल समेत अन्य संगठनों को वहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने की जानकारी मिली। इस पर वह मौके पर पहुंचे साथ ही पुलिस को भी बुला लिया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने ईश्वरी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके पर ईसाई धर्म के साहित्यों को बरामद कर लिया।