ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअक्टूबर के पहले हफ्ते लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का कर सकते हैं शिलान्यास, शाह के आने की भी उम्मीद

अक्टूबर के पहले हफ्ते लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का कर सकते हैं शिलान्यास, शाह के आने की भी उम्मीद

ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री की नींव रखने की तैयारियां तेज हो गई हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास किया जाना है। इसमें पीएम मोदी के आने की पूरी उम्मीद है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री...

अक्टूबर के पहले हफ्ते लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का कर सकते हैं शिलान्यास, शाह के आने की भी उम्मीद
Sneha Baluniमुख्य संवाददाता,लखनऊFri, 17 Sep 2021 05:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री की नींव रखने की तैयारियां तेज हो गई हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास किया जाना है। इसमें पीएम मोदी के आने की पूरी उम्मीद है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री एक सप्ताह के अंतराल पर दोबारा राजधानी में आएंगे। इसके पूर्व 26 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ रहे हैं।

सरोजनीनगर में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीनों का अधिग्रहण तेजी से हो रहा है। यहीं पर ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री भी बननी है। प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने के लिए ऊपर तक बात हो चुकी है। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं। 

फैक्ट्री के लिए पहले चरण में 80 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता थी जिसको कम समय में पूरा कर लिया गया। इतनी जमीन ले ली गई है। इस संबंध में रक्षा विशेषज्ञों की टीम भी एक सप्ताह पहले सरोजनीनगर आ कर चिह्नित जमीन का निरीक्षण कर चुकी है। 

प्रधानमंत्री को एक और कार्यक्रम के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश आना है। प्रयागराज में मध्य रेलवे जोन की नई सुविधाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के हाथों होना है। माना जा रहा है कि पीएम पहले लखनऊ आएंगे और यहां से प्रयागराज जाएंगे। अभी प्रशासन के अलावा अफसर इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। इतना इशारा जरूर किया कि शासन को जानकारी है। वहीं से पीएम के आने की तारीख तय होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें