पीएम मोदी कल कानपुर में रहेंगे पांच घंटे, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर में पांच घंटे रुकेंगे। पीएमओ ने मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया है। मंगलवार सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और 3:20 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। वह...

इस खबर को सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर में पांच घंटे रुकेंगे। पीएमओ ने मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया है। मंगलवार सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और 3:20 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। वह मेट्रो व बीना-पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। आईआईटी दीक्षांत और निराला नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल व सीएम चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर पीएम का स्वागत करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के 28 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं। कमिश्नर व डीएम ने रविवार को पीएम के आने की तैयारियों को फाइनल रूप दिया। निराला नगर मैदान में होने वाली जनसभा और मेट्रो के लोकार्पण समेत सभी काम पूरे हो गए है। डीएम विशाख जी ने बताया कि पीएम का प्रोग्राम फाइनल हो गया है। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।
दोनों परियोजनाओं की प्रदर्शनी देखेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो स्टेशन आईआईटी में मेट्रो की प्रदर्शनी को देखकर उसका उद्घाटन करेंगे। वह मेट्रो में सफर करके उद्घाटन करेंगे। इसी तरह से पीएम बीना पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण निराला नगर रेलवे मैदान में करने से पहले बीपीसीएल की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे।
25 लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम
मोदी जिले के 25 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसकी सूची जिला प्रशासन ने पीएमओ को भेजी है। वहां से फाइनल होकर सोमवार को सूची आने की उम्मीद है। सीडीओ डा. महेंद्र कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह, पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करके पीएम योजनाओं का हाल जानेंगे।
प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
-10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे पर आएंगे।
-11 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे।
-12.15 बजे आईआईटी आडिटोरियम से निकलेंगे।
-12.25 बजे मेट्रो स्टेशन आईआईटी में पहुंचकर प्रदर्शनी को देखेंगे।
-12.30 बजे तक आईआईटी स्टेशन से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे।
-12.40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
-12.50 बजे सीएसए विवि. हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
-1.20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पर पहुंचेंगे।
-1.30 बजे मैदान में बीपीसीएल की प्रदर्शनी को देखेंगे।
-1.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचेंगे।
-2.45 बजे पीएम निराला नगर मैदान से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन रवाना् होंगे।
-3.20 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन से दिल्ली के लिए वापस होंगे।
