ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी : लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

यूपी : लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह...

यूपी : लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम
लाइव हिन्दुस्तान,लखनऊSat, 28 Jul 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात में वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। फिर रविवार को औद्योगिक निवेश के लिए ग्राउंड सेरेमनी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Weather Alert : दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में भी बरसेगा पानी

बारिश : टूटा 109 साल का रिकार्ड, 33 लोगों की मौत, सेना बुलाई गई 

प्रधानमंत्री शनिवार को 4.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3897 करोड़ रुपये की लागत से 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वह इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक राज्य के एक-एक लाभार्थी से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लखनऊ, वाराणसी, बिजनौर, गाजीपुर व मिर्जापुर के लाभार्थियों को चाभी भी सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

4.30 बजे    अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन

4.35    आईजीपी के लिए रवाना

5.00    प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल (आईजीपी) पहुंचेंगे

5-05    प्रदर्शनी का अवलोकन

5.08 से 5.28 प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों से बातचीत

5.28 से 5.31    स्वागत भाषण केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी

5.31 से 5.35    मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भाषण

5.35 से 5.38 तीनों प्रमुख योजनाओं पर फिल्म की स्क्रीनिंग

5.38 से 5.56    पीएमएवाई में महिलाओं की सफलता की कहानी, पुरस्कार वितरण व शिलान्यास

5.56 से 6.26 प्रधानमंत्री का भाषण

6.26 से 6.28    वोट ऑफ थैंक्स

6.28    एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

7.00 बजे    दिल्ली के लिए रवानगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें