पायलट पति करना चाहता है दूसरी शादी, घर से निकाला, पत्नी ने कराई एफआईआर
राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पायलट पति पर दूसरी शादी की तैयारी में होने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि पति ने घर से निकाल दिया है।
लखनऊ के महिला थाने में महिला पायलट ने पायलट पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए लालच में पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं। जिसका विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
कृष्णानगर निवासी पायलट की शादी वर्ष 2020 मुम्बई ओशिवारा निवासी हर्षवर्धन से हुई थी। वह भी एयरलाइंस में पायलट है। महिला काफी वक्त तक मुम्बई में सास-ससुर के पास रही। फिर पति के साथ रहने के लिए केरला कन्नूर चली गई। पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद ही उस पर दहेज में एक करोड़ रुपये लाने का दबाव बनाया गया। बात नहीं मानने पर सास-ससुर ने हर्षवर्धन की शादी दूसरी जगह करने की बात कही। जिसका पीड़िता ने विरोध किया था। इसके बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि ससुर ने पायलट बहू का मोबाइल भी हैक कर रखा है। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।