ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुलिस कांस्टेबलों को मनमाने तरीके से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेशों को HC में चुनौती 

पुलिस कांस्टेबलों को मनमाने तरीके से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेशों को HC में चुनौती 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर पुलिस कांस्टेबलों को मनमाने तरीके से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेशों को चुनौती दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए ऐसे आदेशों के विरुद्ध दाखिल...

पुलिस कांस्टेबलों को मनमाने तरीके से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेशों को HC में चुनौती 
प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम Tue, 23 Jul 2019 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर पुलिस कांस्टेबलों को मनमाने तरीके से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेशों को चुनौती दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए ऐसे आदेशों के विरुद्ध दाखिल याचिकाओं में कहा गया है कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश कानूनी प्रकिया का पालन किए बगैर और बिना सोच -विचार किये मनमानी तरीके से किया जा रहे हैं। जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्र ने ऐसी कई याचिकाओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम को सुनकर पुलिस विभाग व राज्य सरकार से तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करने के लिए 30 जुलाई की तिथि तय की है। ये याचिकाएं वाराणसी के अलावा गोरखपुर,  आगरा, गाजियाबाद, कानपुर मे तैनात कांस्टेबलों ने दायर की हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें