करोड़ों की कोठी में रहने वाले शादियों में घुसकर उड़ा रहे गहने और बैग, गैंग का रुतबा देख पुलिस भी हैरान
पश्चिमी यूपी खासकर सहारनपुर और आसपास के जिलों में शादियों में चोरी करने वाले गैंग तक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस इस बात से हैरान रह गई है कि यह चोर गैंग खुद करोड़ों की कोठियों के मालिक हैं।
पश्चिमी यूपी खासकर सहारनपुर और आसपास के जिलों में शादियों में चोरी करने वाले गैंग तक पुलिस पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपये की कोठियों में रहने वाले बदमाश गिरोह बनाकर शादियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जब पुलिस संदिग्धों की जांच करने के लिए मध्य प्रदेश पहुंची तो बदमाशों की कोठियां देखकर हैरत में पड़ गई। सहारनपुर और आसपास के जिलों में शादी समारोह में नगदी और ज्वेलरी से भरे बैग चोरी होने की कई वारदात हो चुकी थीं। चोरी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच बैठाई थी। पुलिस ने कई घटनाओं के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि गैंग मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है।
इसके बाद सहारनपुर पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश में दबिश देने पहुंची। पुलिस ने सभी संदिग्धों की पहचान कर ली। पहचान होने के बाद उनके घरों पर जांच करने के लिए पुलिस पहुंची तो हैरत में पड़ गई। सभी ने कोठियां बना रखी है और वह पूरा गिरोह बनाकर इसी काम को करते हैं। पुलिस ने एक-एक कर गिरोह के कई सदस्यों के बारे में जानकारी की।
पिछले कई दिनों से सहारनपुर पुलिस लगातार मध्यप्रदेश में दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों का दावा है कि जल्द ही पुलिस इस पूरे गैंग का खुलासा करेगी।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार शादियों में चोरी करने वाले गैंग की तलाश में मध्यप्रदेश में दबिश दी गई है। कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।