Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़People in Raebareli put up posters to sell their houses they are troubled by water drainage

रायबरेली में लोगों ने मकान बेचने के पोस्टर लगाए, जलनिकासी से हैं परेशान

रायबरेली में लोगों ने मकान बेचने के पोस्टर लगाए हैं। लोग जलनिकासी से परेशान हैं। मोहल्ले में साफ सफाई के साथ में सीवर की व्यवस्था नहीं होने के चलते नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही भरा रहता है।

रायबरेली में लोगों ने मकान बेचने के पोस्टर लगाए, जलनिकासी से हैं परेशान
Deep Pandey हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 31 July 2024 03:00 AM
हमें फॉलो करें

रायबरेली नगर पालिका की अवहेलना से तंग आकर महानंदपुर के लोग अपने मकानों को बेचने के लिए पोस्टर लगा दिए हैं। वार्ड-11 में महानन्दपुर मोहल्ला आता है। मोहल्ले में साफ सफाई के साथ में सीवर की व्यवस्था नहीं होने के चलते नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही भरा रहता है। बारिश में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है।

वार्ड-11 की आबादी 10 हजार के करीब है। इसी वार्ड के महानंदपुर मोहल्ले में सड़क पर भरा गंदा पानी अब लोगों के घरों के भीतर जाने लगा है। बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल को आना जाना पड़ रहा है।  महिलाओं को भी रेशानी का सामना करना पड़़ता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर महानंदपुर के निवासियों ने अपने घरों के सामने मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं।
पोस्टर के लगते ही नगरपालिका में हड़कंप मच गया और नगर पालिका की टीमें महानंदपुर में साफ सफाई के लिए पहुंच गई। मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह भी पहुंच गए। ईओ ने बताया कि जिस जगह का पूरा मामला है वह नीची है और सामान्य दिनों में वहां पर पानी नहीं भरता है। बारिश में भरने वाले पानी को निकालने के लिए नगर पालिका ने मोहल्ले में एक मड पंप लग रखा है। उसके जरिए सड़क पर भरने वाले पानी को निकाल दिया जाता है।

दीवार ने बढ़ा दी परेशानी
ईओ ने कहा कि मोहल्ले के लोगों ने बताया है कि पुष्पा यादव के घर के पीछे नजूल की जमीन से होकर पानी निकलता रहता था। उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए दीवार बना देने से समस्या खड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि जमीन पर बनाई गई दीवार को तोड़ दिया जाए तो समस्या का निदान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें