ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशादी में दूल्‍हा-दुल्‍हन को भूल रसगुल्‍लों पर भिड़ गए लोग, जमकर बरसीं लाठियां; किसी का हाथ टूटा तो किसी का फूटा सिर 

शादी में दूल्‍हा-दुल्‍हन को भूल रसगुल्‍लों पर भिड़ गए लोग, जमकर बरसीं लाठियां; किसी का हाथ टूटा तो किसी का फूटा सिर 

आगरा की एक शादी में लोग दूल्‍हा-दुल्‍हन को भूलकर रसगुल्‍लों पर खूनी संघर्ष करने लगे। दोनों पक्षों से जमकर लाठियां चलीं। इस मारपीट में किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फूट गया। पुलिस जांच कर रही है।

शादी में दूल्‍हा-दुल्‍हन को भूल रसगुल्‍लों पर भिड़ गए लोग, जमकर बरसीं लाठियां; किसी का हाथ टूटा तो किसी का फूटा सिर 
Ajay Singhहिंदुस्‍तान,आगरा़Tue, 21 Nov 2023 09:24 AM
ऐप पर पढ़ें

Fight in Marriage Ceremony: आगरा की एक शादी में गजब हो गया। लोग दूल्‍हा-दुल्‍हन को भूलकर रसगुल्‍लों पर भिड़ गए। देखते ही देखते ही शादी का समारोह जंग के मैदान में बदल गया। जमकर लाठियां बरसने लगीं। इस दौरान किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फूटा। मारपीट में घायल छह से अधिक लोगों को अस्‍पताल भिजवाना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। 

शादी में मौजूद जो लोग इस लड़ाई में शामिल नहीं हुए उनका कहना है कि झगड़ा रसगुल्‍ला खाने को लेकर शुरू हुआ। थोड़ी ही देर में यह इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे। इस लड़ाई में किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फूट गया। करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह शादी आगरा के शमशादबाद थाना क्षेत्र में हो रही थी। 

लोगों के अनुसार नयावास रोड के पास संतोषी माता के मंदिर के नजदीक स्थित बृजभान कुशवाहा के परिवार में शादी की दावत चल रही थी। इसी दौरान कुछ मेहमानों के बीच रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद हो गया। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही दोनों पक्षों में बात बढ़ गई। वहां जमकर बहस होने लगी।

बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोंनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे। इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया। 

क्‍या बोली पुलिस 
आधा दर्जन घायल लोगों में एक पक्ष की भगवान देवी, योगेश घायल हैं। इसके साथ ही कैलाश, मनोज, पवन और धर्मेन्‍द्र को भी चोटें आई हें। दोनों पक्षों को पुलिस ने अस्‍पताल भेजकर इलाज कराया। फतेहाबाद के एसीपी ने मीडिया से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें