ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकुंभ 2019: मकर संक्रांति पर प्रयागराज के 40 घाटों पर लगेगी डुबकी

कुंभ 2019: मकर संक्रांति पर प्रयागराज के 40 घाटों पर लगेगी डुबकी

कुंभ 2019 के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति की तैयारी तेज हो गई है। पहले स्नान पर्व पर सवा करोड़ श्रद्धालुओं के संगम आने की उम्मीद है। अखाड़ों के लिए शाही स्नान की तैयारी पूरी कर ली गई है। संगम नोज पर...

कुंभ 2019: मकर संक्रांति पर प्रयागराज के 40 घाटों पर लगेगी डुबकी
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजSun, 13 Jan 2019 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंभ 2019 के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति की तैयारी तेज हो गई है। पहले स्नान पर्व पर सवा करोड़ श्रद्धालुओं के संगम आने की उम्मीद है। अखाड़ों के लिए शाही स्नान की तैयारी पूरी कर ली गई है। संगम नोज पर अखाड़ों के शाही स्नान के लिए 250 फीट का स्नान घाट आरक्षित किया गया है। बगल में आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।

मेला प्राधिकरण ने कुम्भ मेला क्षेत्र में लगभग 40 स्नान घाट तैयार किए हैं। मेला प्रशासन ने प्रमुख संस्थाओं के लिए उनके करीब ही घाट तैयार किए हैं। जैसे खाकचौक, दंडी बाड़ा आचार्य बाड़ा, कल्पवासी क्षेत्र आदि के लिए करीब ही स्नान की व्यवस्था की गई है। अखाड़ों के आने के लिए त्रिवेणी दक्षिणी पांटून पुल आरक्षित किया गया है। यहां से संगम अपर के बगल के रास्ते अखाड़े मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां पर पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग से पैदल स्नान स्थल तक जाना है। इसके बाद अखाड़े अपने वाहन से महावीर पांटून पुल से जाएंगे।

आम श्रद्धालु संगम से रहेंगे दूर
आम श्रद्धालुओं स्नान के लिए संगम तक नहीं पहुंच सकेंगे। मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए जीटी जवाहर और तिकोनिया चौराहे से किसी को परेड की ओर नहीं आने दिया जाएगा। सभी को सीधे निकाला जाएगा। श्रद्धालुओं को दारागंज दशाश्वमेध घाट या फिर झूंसी की ओर भेजा जाएगा।

एक घंटे में अखाड़े पहुंचेंगे संगम

अखाड़ा निकलने का समय संगम नोज स्नान का वक्त
महानिर्वाणी, अटल सुबह 5:15-6:15 40 मिनट
निरंजनी आनंद सुबह 6:06-7:05 40 मिनट
निर्मोही सुबह 9:40-10:40 40 मिनट
दिंगबर  सुबह 10:20-11:20 30 मिनट
निर्वाणी सुबह 11:20- दोपहर12:20 50 मिनट
नया उदासीन दोपहर 12:15-1:15 30 मिनट
बड़ा उदासीन दोपहर 1:20-2:20 55 मिनट
निर्मल दोपहर 2:40-3:40 40 मिनट
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें