पति-पत्नी और और ‘वो’ विवाद में बड़ा ऐक्शन, महिला इंस्पेक्टर का वीडियो बनाने वालों पर भी गिरी गाज, दो सस्पेंड, छह लाइन हाजिर
यूपी के आगरा में पति-पत्नी और ‘वो’ के विवाद में बड़ा ऐक्शन हुआ है। महिला इंस्पेक्टर संग हो रही मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी विभाग ने गाज गिराई है।
यूपी के आगरा में पति-पत्नी और ‘वो’ के विवाद में बड़ा ऐक्शन हुआ है। महिला इंस्पेक्टर संग हो रही मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी विभाग ने गाज गिराई है। पुलिस आयुक्त ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में दो मुख्य आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। ये पुलिसकर्मी महिला इंस्पेक्टर को बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे थे। पुलिस विभाग में इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद से खलबली मच गई है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन क्यों नहीं किया। एक महिला को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत कैसे होने दिया। जबकि वह उनके थाना की प्रभारी थी। आखिर उनके बीच किस बात को लेकर खटास थी। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को भी निलंबित कर दिया है।
साथ ही पुलिस ने थाना प्रभारी शैली राणा की तहरीर पर मुकदमा लिख इंस्पेक्टर पवन कुमार नागर की पत्नी गीता नागर, साले ज्वाला नागर व सलहज सोनिया नागर को गिरफ्तार किया है। महिला के साथ आए दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन नागर मेरठ विजिलेंस में तैनात है। वह फिलहाल एक माह की मेडिकल लीव पर थे। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया, किसी को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है। महिला इंस्पेक्टर से किसी को कोई शिकायत थी तो अधिकारियों से करनी चाहिए थी। इस तरह उसके घर पर मारपीट करना गलत है।
थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर से मारपीट में जाएंगे जेल
रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर अधिकारी सन्न हैं। मारपीट करने में गिरफ्तार इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी, साले और सरहज को जेल भेजने की तैयारी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले में वीडियो बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। शैली राणा के सरकारी आवास पर इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर ने अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर, भतीजे दिग्विजय आदि के साथ धावा बोला था। थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर को घसीटकर बाहर लेकर आए थे। दोनों के साथ मारपीट की गई थी। मेरठ से आईं गीता नागर, ज्वाला नागर और सोनिया गिरफ्तार हैं। तीनों को जेल भेजने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।