प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं और बच्चों का धर्मांतरण करा रहा था पादरी, हिंदू संगठनों ने किया भंडाफोड़, गिरफ्तार
यूपी के बरेली में एक पादरी महिलाओं और बच्चों का ब्रेनवाश कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। संगठनों की शिकायत पर मामला खुल गया और आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी तादात में ईसाई धर्म का साहित्य....
यूपी के बरेली में एक पादरी महिलाओं और बच्चों का ब्रेनवाश कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। संगठनों की शिकायत पर मामला खुल गया और आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी तादात में ईसाई धर्म का साहित्य बरामद किया गया है। उसके खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बहेड़ी के मोहल्ला सिंह गौंटिया नई बस्ती में घाट गांव निवासी ईश्वरी प्रसाद नाम के व्यक्ति रविवार को 12 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को एकत्र कर रखा था। हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल आदि संगठनों को वहां प्रार्थना सभा के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन करने की जानकारी मिली। इस पर नेत्रपाल, सर्वेश रस्तोगी, विवेक पंडित, महावीर सिंह, राहुल चौधरी, हिमांशु गंगवार और विपिन गंगवार वहां पहुंच गए। उन लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया।
तलाशी के दौरान वहां पर ईसाई धर्म का तमाम साहित्य बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान महिलाओं और बच्चों ने बताया कि ईश्वरी प्रसाद ईसाई धर्म की शिक्षा देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। उन्होंने ईसाई धर्म का साहित्य उन्हें देने की भी जानकारी दी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। मामले में नेत्रपाल की तहरीर पर आरोपी ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
धर्म ग्रंथों की तुलना से कर रहा था ब्रेनवाश
पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि ईश्वरी प्रसाद हिन्दू समाज के पवित्र ग्रंथों से अपने धार्मिक ग्रंथों की तुलना कर उन्हें श्रेष्ठ बताकर महिलाओं बच्चों का ब्रेनवाश कर रहा था। साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए उन सभी को प्रलोभन भी दे रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को पादरी बताते हुए महिलाओं और बच्चों को पढ़ाने व प्रार्थनासभा की बात कही। जब पुलिस ने आयोजन के लिए उससे अनुमति लेने के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सका। मगर वहां से बरामद ईसाई साहित्य और महिलाओं व बच्चों की पूछताछ से पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
बेफिक्र थी पुलिस, हिन्दू संगठनों ने किया भंडाफोड़
आसपास के लोगों ने बताया कि ईश्वरी प्रसाद हर सप्ताह रविवार को उस घर में लोगों को जमा करता था। इनमें खासतौर से महिलाएं और बच्चे शामिल होते थे। आसपास के लोगों को बताता था कि वहां ईश्वर की प्रार्थना चल रही है और बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी थी लेकिन कभी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। इज्जतनगर में कार्रवाई के बाद रविवार को हिन्दू संगठनों ने इसका भंडाफोड़ किया तो बहेड़ी पुलिस सक्रिय हुई।
इज्जतनगर में भी पकड़ा गया था धर्मांतरण का खेल
इज्जतनगर के परवाना नगर में भी 28 जुलाई को धर्मांतरण के मामले का भंडाफोड़ हुआ था। वहां पर राम प्रसाद के मकान में किराये पर रहने वाला पादरी प्रेम जोनल, प्रेमनगर भूड़ निवासी विनोद कश्यप और परवाना नगर के नितिन वाल्मीकि के साथ बच्चों को धोखे में रखकर धर्मांतरण करा रहे थे। पुलिस ने पादरी प्रेम जोनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन उसके दो साथी अभी फरार हैं। अब इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस और सर्विलांस सेल की छह सदस्यीय कमेटी गठित की है।
बहेड़ी सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया, एक घर में महिलाओं और बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। मौके से ईसाई धर्म का काफी साहित्य भी बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।