Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pankaj chaudhary mp mahrajganj become cabinet minister took oath modi cabinet extension

बेटी की शादी के एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री बने पंकज चौधरी, पार्षद से सांसद तक जानिए पूरा सफर

उत्‍तर प्रदेश से जिन सात नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है उनमें महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी का भी नाम है। बुधवार को पीएमओ से जिस वक्‍त पंकज चौधरी को फोन आया उस वक्‍त दिल्‍ली...

Ajay Singh अजय श्रीवास्‍तव , गोरखपुर महराजगंज Wed, 7 July 2021 06:36 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी के एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री बने पंकज चौधरी, पार्षद से सांसद तक जानिए पूरा सफर

उत्‍तर प्रदेश से जिन सात नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है उनमें महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी का भी नाम है। बुधवार को पीएमओ से जिस वक्‍त पंकज चौधरी को फोन आया उस वक्‍त दिल्‍ली स्थित उनके आवास पर बेटी श्रुति चौधरी की हल्‍दी की रस्‍म चल रही थी। हल्‍दी की रस्‍म के बीच ही उन्‍हें पीएम आवास के लिए निकलना पड़ा। इधर, परिवार में यह खुशखबरी पहुंची तो शादी के जश्‍न की खुशी कई दोगुनी हो गई। पंकज चौधरी के बेटे रोहन की शादी भी इसी महीने होने वाली है। 

पंकज चौधरी महराजगंज से छह बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं हालांकि उनके राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत गोरखपुर नगर निगम के पार्षद के तौर पर हुई थी। वह, 2019 में छठवीं बार लोकसभा के सदस्‍य बने थे। नवंबर 1964 में गोरखपुर के व्यवसायिक परिवार में उनका जन्‍म हुआ। पंकज चौधरी के पिता स्व.भगवती प्रसाद चौधरी और मां श्रीमती उज्‍जवल चौधरी हैं। पिता का ठंडा तेल का पुश्‍तैनी कारोबार था। जिसे पंकज आगे बढ़ा रहे हैं। तेल राहत रूह के नाम से ठंडा तेल मार्केट में उपलब्ध है। 1990 में उनका विवाह भाग्यश्री चौधरी से हुआ है। उनकी एक पुत्री श्रुति चौधरी और बेटा रोहन चौधरी है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री लेने के बाद पंकज ने नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ा। 1989-91 में वह नगर निगम में पार्षद निर्वाचित हुए। इसी साल वह डिप्टी मेयर भी बने। वर्ष 1991 में उन्हें भाजपा ने महराजगंज लोकसभा से टिकट दिया। पहले ही बार में वह निर्वाचित घोषित हुए। इसके बाद 1996, 1998, 2004, 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव जीत कर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पहुंचे। 
पंकज चौधरी की खेलकूद में खासी रूचि रही है। वह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जिला महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष हैं। 

जिला परिषद पर भी रहा परिवार का कब्‍जा 
जब से महाराजगंज जिला अपने अस्तित्व में आया तबसे ज्‍यादातर वक्‍त जिला परिषद पर पंकज चौधरी के परिवार का ही कब्ज़ा रहा। पंकज चौधरी के बड़े भाई स्वर्गीय प्रदीप चौधरी एक बार और माता उज्जवला चौधरी दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें