पंचायत चुनावः उन्नाव की आरक्षण सूची जारी, जानिये हर गांव का ब्योरा
शनिवार देर शाम को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया। आरक्षण जारी होते ही सियासी हलचलए एकदम से बढ़ गई। नई सूची में प्रधान,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्या और ब्लॉक प्रमुख कई...
शनिवार देर शाम को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया। आरक्षण जारी होते ही सियासी हलचलए एकदम से बढ़ गई। नई सूची में प्रधान,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्या और ब्लॉक प्रमुख कई दावेदारों को झटका लगा जिनके सियासी हित पिछली सूची में मजबूत हो गए थे। नई सूची ने ऐसे कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी जिनके समीकरण इसके पहले जारी की गई सूची में फिट नहीं बैठे थे।
आरक्षण देर शाम को जारी किया गया इसलिए पूरे दिन इसको जानने की गहमागहमी रही। सोशल साइट्स पर आरक्षण की सूची जारी की जाने लगी। पिछली सूची के सापेक्ष लगभग 50 फीसदी ग्राम पंचायतों के आरक्षण में बदलाव हुआ है तो ब्लॉक प्रमुख सीट के लिए दावा कर रहे तमाम नेताओं की जमीन इस सूची में भी खिसक गई। आरक्षण जारी होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल रहा।
जिला पंचायतीराज विभाग ने शनिवार देर शाम को विकास भवन में आरक्षण की सूची चस्पा की। सीटों पर आरक्षण जानने के आतुर प्रत्याशियों उनके समर्थकों की भीड़ सुबह ही विकास भवन में लग गई। मगर यह सुनकर उन्हे मायूस होना पड़ा कि अभी अंतिम सूची में डीएम के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। जहां सुबह से ही आरक्षण जानने को आतुर दावेदार और उनके समर्थक विकास भवन पहुंच गए थे। वहीं गांव के लोग फोन पर यह जानने को बेताब रहे कि सूची आई है कि नहीं। आरक्षण जारी होने के बाद गांव की राजनीति अब पूरी तरह से बदल गई है।
पंचायत चुनाव में इस बार भी प्रधान पद के लिए 351 सीटे अनारिक्षत रखी गई हैं । यहां कोई भी दावेदारी कर सकता है। कुल 1040 सीटों में से महिलाओं के लिए 351, पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 273, अनुसूचित जाति के लिए 250 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य में 16 पद अनराक्षित हैं तथा अनुसूचिज जाति के लिए 11, पिछड़ा वर्ग के लिए 8 पद आरक्षित रखे गए हैं। जिलापंचायत में 16 पदों पर महिलाएं दावेदारी करेंगी। ब्लॉक प्रमुख की 16 में से 10 सीटे आरक्षण की जद में आई हैं। शेष रह गई 6 सीटों पर किसी भी श्रेणी के दावेदार दावेदारी कर सकते हैं। दोबार जारी किए गई आरक्षण की सूची में जहां आरक्षित वर्ग के लिए सीटों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ वहीं सीटों की समीकरण बदल गए।
23 मार्च तक ली जाएंगी आपत्तियां
जारी किए गए आरक्षण के सापेक्ष 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद 24 व 25 मार्च के बीच आपत्तियां निस्तारित की जाएंगी। इसके बाद 26 मार्च को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन होगा।
जिला पंचायत की 15 सीटें अनारक्षित खूब होगा घमासान
जिला पंचायत सदस्य सीटों पर शनिवार को आरक्षण जारी कर दिया गया। 51 सीटों में से 15 सीटे अनारक्षित रखी गई हैं यहां खूब घमासान होने की उम्मीद है। 51 सीटों मे से 36 सीटे आरक्षण की जद में आई है। इसमें 17 सीटों पर अनुसूचित जाति, तेरह सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी दावेदारी करेंगे। 17 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। शेष16 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं। जो 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रखी गई हैं। उनमें छह सीटें अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई, तेरह सीटों में से पांच सीटों पर पिछड़ा वर्ग की महिला प्रत्याशी दावेदारी करेंगी। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से बची छह सीटों पर सामान्य वर्ग की महिला दावेदारी कर सकेगी। सोलह सीटें अनारक्षित रखी गई हैं।
ब्लॉकवार जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण
असोहा
-असोहा प्रथम-अन्य पिछड़ा वर्ग
-असोहा द्वितीय-एससी
-असोहा तृतीय-एससी महिला
सिंकदरपुर कर्ण
-सिकंदरपुर कर्ण प्रथम -अनुसूचित जाति
-सिकंदरपुर कर्ण द्वितीय-अनुसूचित जाति
-सिकंदरपुर कर्ण तृतीय-अनुसूचित जाति महिला
नवाबगंज
-नवाबगंज प्रथम-अनुसूचित जाति
-नवाबगंज द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
-नवाबगंज तृतीय-अनुसूचित जाति
-नवाबगंज चतुर्थ -अनुसूचित जाति महिला
सफीपुर
-सफीपुर प्रथम-अनुसूचित जाति
-सफीपुर द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
-सफीपुर तृतीय-अनारक्षित
बिछिया
-बिछिया प्रथम-अनुसूचित जाति
-बिछिया द्वितीय-अनारिक्षत
-बिछिया तृतीय-अनुसूचित जाति
-बिछिया चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग
बीघापुर
-बीघापुर प्रथम-अनुसूचित जाति
-बीघापुर द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
-बीघापुर तृतीय-अन्य पिछड़ा वर्ग
फतेहपुर-84
-फतेहपुर चौरासी प्रथम-अनुसूचित जाति
-फतेहपुर चौरासी द्वितीय-अनारक्षित
-फतेहपुर चौरासी तृतीय- महिला
पुरवा
-पुरवा प्रथम-अनुसूचित जाति
-पुरवा द्वितीय-अनारक्षित
मियागंज
-मियागंज प्रथम-महिला
-मियागंज द्वितीय-अनारक्षित
-मियागंज तृतीय-अनुसूचित जाति
गंजमुरादाबाद
-गंज मुरादाबाद प्रथम-अनारक्षित
-गंज मुरादाबाद द्वितीय-अन्य पिछड़ा वर्ग
-गंज मुरादाबाद तृतीय-पिछड़ा वर्ग महिला
सिकंदरपुर सरोसी
-सिकंदरपुर सरोसी प्रथम-अनारक्षित
-सिकंदरपुर सरोसी द्वितीय-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
-सिकंदरपुर सरोसी तृतीय-महिला
-सिकंदरपुर सरोसी चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
औरास
-औरास प्रथम-पिछड़ा वर्ग
-औरास द्वितीय-अनारक्षित
-औरास तृतीय-अनारक्षित
हिलौली
-हिलौली प्रथम-अनारक्षित
-हिलौली द्वितीय-अनारक्षित
-हिलौली तृतीय-पिछड़ा वर्ग
-हिलौली चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
सुमेरपुर
-सुमेरपुर प्रथम-अनारक्षित
-सुमेरपुर द्वितीय-महिला
-सुमेरपुर तृतीय-महिला
बांगरमऊ
-बांगरमऊ प्रथम-अनारक्षित
-बांगरमऊ द्वितीय-पिछड़ा वर्ग
-बांगरमऊ तृतीय-अनारक्षित
हसनगंज
-हसनगंज प्रथम-अनारक्षित
-हसनगंज द्वितीय-महिला
-हसनगंज तृतीय-अनारिक्षत
ब्लॉक प्रमुख पद का आरक्षण
1-सफीपुर-एसमहिला
2-बीघापुर -एससी महिला
3-पुरवा-एससी
4-नवाबगंज-एससी
5-सि सिरोसी-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
6-गंजमुरादाबाद-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
7-फतेहपुर चौरासी- पिछड़ा वर्ग
8 असोहा- पिछड़ा वर्ग
9 हसनगंज-महिला
10 सुमेरपुर-महिला
11मियागंज-अनारक्षित
12-सि कर्ण-अनारक्षित
13-बांगरमऊ-अनारक्षित
14 हिलौली - अनारक्षित
15 बिछिया-अनारक्षित
16 औरास - अनारक्षित