हनी ट्रैप में जैसा शिकार वैसा शिकारी का नाम, हिंदू लड़की बनकर पाकिस्तानी एजेंट ने राम सिंह को जाल में फंसाया
हनी ट्रैप के जरिए युवकों को फंसाने के लिए पाकिस्तानी एजेंट युवतियां वैसा नाम रख लेती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े राम सिंह के साथ। पाकिस्तानी एजेंट ने उससे कीर्ति बनकर संपर्क किया था।
हनी ट्रैप के जरिए भारतीय युवकों को देशद्रोही गतिविधियों में फंसाने के लिए पाकिस्तानी एजेंट युवतियां शिकार के अनुरूप शिकारी बनकर सामने आ रही हैं। उन्हें अगर किसी हिन्दू युवक को अपने जाल में फंसाना है तो फिर हिन्दू नाम से दोस्ती कर नजदीकी बढ़ा रही हैं। यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े पिपराइच इलाके के राम सिंह के साथ यही हुआ। पाकिस्तानी एजेंट ने राम सिंह से कीर्ति के नाम से दोस्ती की और फिर उसे अपने इशारे पर नचाने लगी। वह न सिर्फ गोवा शिपयार्ड में नेवी की गोपनीय जानकारी और फोटो हासिल करती बल्कि भारत में मौजूद एजेंटों के पास राम सिंह के बैंक खाते से ही पैसा भी ट्रांसफर कराती थी।
दरअसल, पिपराइच इलाके के रमवापुर गांव के रहने वाले राम सिंह को 19 मई को एटीएस ने देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। राम सिंह पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के साथ ही गोवा शिपयार्ड से गोपनीय जानकारियां और भारतीय नौसेना के जहाजों की फोटो भेजने का आरोप है। उसके मोबाइल से आईएनएस हंसा, नौसैनिक हवाई स्टेशन और एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर भी मिली है। जिसके साथ उसका आपत्तिजनक फोटो सामने आया है, वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। उसी लड़की के जरिए वह हनी ट्रैप में फंसा था। दूसरी तरफ कथित कीर्ति के बारे में अभी तक कोई सही तस्वीर सामने नहीं आई है। फिलहाल राम सिंह को रिमांड पर लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। जल्द ही अन्य जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
सुमेरा नाम से महिला आतंकी ने तारिक को फंसाया था
जून 2023 में गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षक के बेटे मो. तारिक अतहर को एटीएस ने उठाया था। इसमें आईएसआईएस आतंकियों के मिशन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत को लेकर खुलासा हुआ था। गुजरात के सूरत में पकड़ी गई महिला आतंकी सुमेरा बानू मोहम्मद हनीफ ने हनी ट्रैप के जरिए तारिक को अपने जाल में फंसाया था। उसे पूरी तरह सांचे में ढालने के बाद जिहाद के लिए तैयार कर अपने नेटवर्क में अन्य युवकों को शामिल करने की जिम्मेदारी दी थी। तारिक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नवयुवकों को जिहादी विचारधारा से जोड़ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।