एआई की मदद से नर्सिंग भर्ती परीक्षा की होगी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एआई की मदद से नर्सिंग भर्ती परीक्षा की निगरानी होगी। भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। यूपी के पांच जिलों में परीक्षा होगी। इसमें आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा है।

लखनऊ केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। नकली परीक्षार्थियों की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत चेहरे व अंगूठे के निशान से असली व नकली अभ्यर्थियों की पहचान होगी। केजीएमयू में करीब 1200 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 26 नवम्बर को परीक्षा है। यूपी के पांच जिलों में परीक्षा होगी। इसमें आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा है। इन शहरों के 134 सेंटरों में 11 से एक बजे तक परीक्षा होगी। करीब 65 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। 100 सवाल पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
एआई टूल से पकड़े जाएंगे फर्जी अभ्यर्थी
फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान एआई टूल से होगी। आवेदन फार्म में लगी फोटो की सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी की पहचान होगी। अंगूठे का निशान से भी पहचान होगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी सेंटर में काउंटर सर्विलांस बनाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र में काम नहीं करेंगे मोबाइल
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल व ब्लूटूथ काम नहीं करेंगे। इसके लिए नेटवर्क जाम की व्यवस्था की जाएगी। इसके बावजूद यदि कोई मोबाइल या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है तो उसकी आसानी से पहचान हो सकेगी।
एसटीएफ, पुलिस व प्रशासन रहेगी मुस्तैद
परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर नकली अभ्यर्थी होंगी। 300 से अधिक आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। सभी सेंटर लाइव सीसीटीवी सर्विलांस पर होंगे। करीब 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तर्ज पर परीक्षा होगी। कोई भी अभ्यर्थी पेन, पेंसिल आदि कोई सामान नहीं ले सकेंगे। जूते, जैकेट आदि पहनकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं हो सकेंगे।
केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। ओएमआर सीट पर परीक्षा होगी।
