आयुष्मान योजना में अब ये खर्चा भी हुआ शामिल, मरीज के घरवालों को बड़ी राहत
अब आयुष्मान योजना में ब्रेन स्टेम डेथ के अंगदान पर डोनर मेंटीनेंस पैकेज मिलेगा। पैकेज में अंगदान करने वाले ब्रेन डेड मरीज के अस्पताल में रुकने, डोनर की जांच, अंग निकालने का सारा खर्च शामिल होगा।
Ayushman Yojana: अब आयुष्मान योजना में ब्रेन स्टेम डेथ के अंगदान पर डोनर मेंटीनेंस पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में अंगदान करने वाले ब्रेन डेड मरीज के अस्पताल में रुकने, डोनर की जांच, अंग निकालने का सारा खर्च शामिल होगा। अभी तक यह खर्च मरीज के घर वालों को उठाना पड़ता था। साथ ही मृतक के शव को कई घंटे तक रखना पड़ता था। जिसकी वजह से वह अंगदान के लिए तैयार नहीं होते थे। पीजीआई द्वारा तैयार डोनर मेंटीनेंस पैकेज को नीति आयोग ने मंजूरी दे दी है। इसका शुल्क निर्धारित होते ही आयुष्मान के पैकेज में शामिल होगा।
पीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख व स्टेट आर्गन एण्ड टीशू ट्रांसप्लांटेशन आर्गेनाइजेशन (सोटो) के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि सड़क हादसे में घायल के ब्रेन स्टेम डेथ घोषित होने के बाद कानूनी कार्रवाई और अंग निकालने तक अस्पताल में रोका जाता है। इसका खर्च भी घरवालों को देना पड़ता है। जबकि घरवाले पहले ही मरीज के इलाज में काफी धन खर्च कर चुके होते हैं। ऐसे में अतिरिक्त खर्च होने की वजह से वे अंगदान करने से मुकर जाते हैं। जिसकी वजह से बहुत से गुर्दा व लिवर के मरीज जिनके पास डोनर न होने से वो प्रत्यारोपण नहीं करा पा रहे हैं।
कैडवरिक प्रत्यारोपण करना हो जाएगा सरल
डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि कैडवरिक प्रत्यारोपण बढ़ाने के लिए डोनर मेंटीनेंस पैकेज का प्रस्ताव तैयार कर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के पास भेजा था। डॉ.पॉल ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उनका सहमति पत्र पीजीआई को मिल गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार इस पैकेज को आयुष्मान में शामिल करेगी। इससे आयुष्मान लाभार्थियों को फायदा मिलेगा।