बागेश्वर धाम के बाबा पर अब स्वामी प्रसाद मौर्य का निशाना, बोले- पाखंड को बढ़ावा दे रहे धीरेंद्र शास्त्री
रामचरित मानस पर बयान को लेकर चौतरफा घिरे सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का रुख नहीं बदला है। उन्होंने सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी करार दिया।

इस खबर को सुनें
रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिसे सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का रुख नहीं बदला है। सोमवार शाम कानपुर के बर्रा में पूर्व विधायक के यहां वैवाहिक समारोह में पहुंचे मौर्य ने कहा कि उनके बयान से मुट्ठी भर लोगों के पेट में दर्द है। उन्होंने बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी करार दिया।
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सागर की बेटी की शादी में बर्रा दो स्थित एक गेस्टहाउस में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कहा कि कहा कि मैं उनके पास कभी नहीं जा सकता। वह पाखंड को बढ़ावा दे रहे हैं। दुनिया चांद पर जाने की बात कर रही है। वह बाबा आदम जमाने की बात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को उनके पास आकर रामचरित मानस का ज्ञान लेने की बात कही थी।
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट से भी बिना नाम लिए भी संतों-महंतों पर निशाना साधा। असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता।
मानस पर बैन की मांग नहीं
उन्होंने कहा कि रामचरित मानस को बैन करने की मांग नहीं की। उस अंश को हटाने को कहा है कि जिसमें महिलाओं, आदिवासियों, दलितों को गाली दी गई है। लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाए जाने पर बोले कि वहां प्रतियां नहीं जलाई गईं। लड़कों ने दफ्ती पर यह लिखा था कि धर्म के नाम पर आपत्तिजनक शब्द हम नहीं सहेंगे, उसे जलाया गया था। गाली देना, अपमान करना धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।