ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब सस्ते में करें सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर, तीन ट्रेनों में लगेंगे एसी इकनॉमी कोच

अब सस्ते में करें सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर, तीन ट्रेनों में लगेंगे एसी इकनॉमी कोच

गोरखपुर से सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर अब एसी कोच में भी सस्ते में कर सकेंगे। 83 सीटों की क्षमता वाली हाल ही में बनाए गए थर्ड एसी इकॉनमी के छह कोच गोरखपुर से जाने वाली गोरखपुर-कोचूवेली और...

अब सस्ते में करें सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर, तीन ट्रेनों में लगेंगे एसी इकनॉमी कोच
Ajay Singhवरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Fri, 17 Sep 2021 10:30 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर से सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर अब एसी कोच में भी सस्ते में कर सकेंगे। 83 सीटों की क्षमता वाली हाल ही में बनाए गए थर्ड एसी इकॉनमी के छह कोच गोरखपुर से जाने वाली गोरखपुर-कोचूवेली और गोरखपुर-सिकंदराबाद में लगाए जाएंगे। इसके लिए एनई रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है। एनई रेलवे को 43 इकॉनमी कोच आवंटित किए गए थे। उनमें 12 कोच एनईआर में आ भी गए हैं। अब इन्हीं कोच को इन दोनों ट्रेनों में लगाया जाएगा।

किराया कम, सुविधाएं ज्यादा : इस कोच का किराया सामान्य थर्ड एसी कोच से 105 रुपये कम होगा। नई तकनीक से बनाए गए इकॉनमी कोच में कई नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं। एंटी फायर डिवाइस के साथ ही इस कोच की सीट काफी आरामदायक बनाई गई हैं। हालांकि, रेलवे भले ही इस कोच का किराया सामान्य थर्ड एसी से कम ले लेकिन तब भी उसे काफी फायदा है। सीटें अधिक होने से गोरखपुर से दिल्ली तक सामान्य थर्ड के पूरे कोच का किराया 76320 रुपये मिलता है। किराया 105 रुपये कम करने के बाद भी इकॉनमी कोच से 79265 रुपये मिलेंगे।

इन दोनों ट्रेनों में रहती है मारामारी : इन दोनों किसी भी त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में जबरदस्त मारामारी होती है। ट्रेनों में इकॉनमी कोच लग जाने से गोरखपुर से जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें मिल सकेंगी। एक ट्रेन में 24 सीटें बढ़ जाएंगी।

कोच की विशेषता : इस कोच को भारतीय रेल कोच फैक्ट्री आरसीएफ कपूरथला के इंजीनियरों ने विकसित किया है। वहां प्रोटोटाइप कोच बनाने के बाद इसका परीक्षण किया गया। सफल होने के बाद इसके 200 से ज्यादा कोच बना भी लिए गए हैं।

दिल्ली और मुम्बई के लिए इकॉनमी कोच का किराया

कोच मुम्बई दिल्ली

एसी-इकॉनमी 1725 955

एसी-3 1830 1060

टिकट पर 3-ई और कोच पर एम अंकित होगा

रेलवे बोर्ड से जारी एक निर्देश के मुताबिक एसी-3 एंट्री लेवल के एसी कोच के लिए एसी इकोनॉमी क्लास बनाया गया है। टिकट में इस क्लास का नाम ‘3ई’ प्रिंट किया जाएगा। ट्रेन के डिब्बों के बाहर इस क्लास को ‘एम’ से प्रदर्शित किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े