Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now fever report will come on mobile IIT scientists found the solution

अब मोबाइल पर आएगी बुखार की रिपोर्ट, IIT के वैज्ञानिकों ने निकाल हल

बुखार नापने के लिए अब न तो डॉक्टर के पास जाना होगा और न ही मरीज को नींद से जगाना होगा। आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इस समस्या का हल खोज निकाला है। संस्थान के प्रोफेसरों ने फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रानिक...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर।Fri, 15 May 2020 09:54 AM
share Share
Follow Us on
अब मोबाइल पर आएगी बुखार की रिपोर्ट, IIT के वैज्ञानिकों ने निकाल हल

बुखार नापने के लिए अब न तो डॉक्टर के पास जाना होगा और न ही मरीज को नींद से जगाना होगा। आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इस समस्या का हल खोज निकाला है। संस्थान के प्रोफेसरों ने फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रानिक एक्जीलैरी थर्मामीटर (फिएट) का विकास किया है। इसकी मदद से ‌मोबाइल पर ही मरीज की बुखार की रिपोर्ट आ जाएगी।

आईआईटी स्थित नेशनल सेंटर ऑफ फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स के प्रो. बी मजहरी और उनकी टीम प्रो. विश्वनाथ पांडा, सूरज मलिक और विग्नेश टी ने मिलकर लंबे शोध के बाद फिएट को बनाने में सफलता प्राप्त की है। प्रो. बी मजहरी ने बताया कि अक्सर तापमान लेने के दौरान मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ‌सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल थर्मामीटर को बैटरी खत्म होने की समस्या से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में फिएट इन सब समस्याओं को दूर करेगा। 

फिएट के दो हिस्से होंगे। एक कपड़े का पैच और दूसरा मोबाइल बेस्ड इलेक्ट्रानिक रीडर। कपड़े के पैच का एक हिस्सा मरीज के आर्मपिट (बगल) में लगा रहे और दूसरा बाहर की तरफ लटका रहेगा। जब भी मरीज का तापमान लेना होगा तो मोबाइल बेस्ड इलेक्ट्रानिक रीडर को मरीज के बाहर लटक रहे पैच से टच करेगा तो उसका तापमान मोबाइल पर आ जाएगा। साथ ही, मरीज का तापमान भी रिकॉर्ड हो जाएगा। एक ही थर्मामीटर को बार बार इस्तेमाल करने से होने वाले संक्रमण का खतरा भी टल जाएगा। उन्होंने बताया कि फिएट में इस्तेमाल होने वाला पैच मात्र 20 से 25 रुपए में तैयार होगा। इसे लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें