ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशनगर निगम का सबसे बड़ा कर्जदार पूर्वोत्तर रेलवे, केंद्र सरकार की संपत्ति से होगी सर्विस चार्ज की वसूली

नगर निगम का सबसे बड़ा कर्जदार पूर्वोत्तर रेलवे, केंद्र सरकार की संपत्ति से होगी सर्विस चार्ज की वसूली

गोरखपुर नगर निगम केंद्र सरकार की सम्पत्तियों पर सर्विस चार्ज (सेवा प्रभार) वसूलने की रणनीति बना रहा है। इस मद में पूर्वोत्तर रेलवे सबसे बड़ा कर्जदार, रेलवे पर 22 करोड़ 57 लाख रुपये सर्विस चार्ज बकाया।

नगर निगम का सबसे बड़ा कर्जदार पूर्वोत्तर रेलवे, केंद्र सरकार की संपत्ति से होगी सर्विस चार्ज की वसूली
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 02 Feb 2023 08:06 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर नगर निगम केंद्र सरकार की सम्पत्तियों पर सर्विस चार्ज (सेवा प्रभार) वसूलने की रणनीति बना रहा है। इस मद में पूर्वोत्तर रेलवे सबसे बड़ा कर्जदार है, रेलवे पर 22 करोड़ 57 लाख रुपये सर्विस चार्ज बकाया है। वहीं नगर निगम क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार के 11 विभागों पर कुल 28.19 करोड़ रुपये का सर्विस चार्ज बकाया है।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने केंद्र सरकार के सभी 11 विभागों के अधिकारियों और नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय, बीके लाल, ओपी यादव एवं राधा तिवारी के साथ बैठक कर सर्विस चार्ज जल्द से जल्द जमा कराने के निर्देश दिए।

कहा कि नगर निगम गोरखपुर में केंद्र सरकार के कुल 11 विभागों के भवनों पर 28 करोड़ रुपये से अधिक का सर्विस चार्ज बकाया है। कई बार रिमाइंडर के बाद भी किसी भी विभाग ने सर्विस चार्ज जमा नहीं कराया। बैठक में नगर आयुक्त ने बकाया सर्विस चार्ज वसूली के लिए समस्त कर अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी। कहा कि विभागों में जाकर अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। इसी वित्तीय वर्ष में समस्त विभागों पर बकाया सर्विस चार्ज की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराएं।

स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना आज, गोरखपुर में दो दिन रहेगा ट्रेफिक डायवर्जन, जानें रूट

किस विभाग पर कितना बकाया
विभाग-बकाया सर्विस चार्ज

एनई रेलवे-22,56,67,418
एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज-10383680
डिप्टी मैनेजर इंडियन आयल कार्पोरेशन-8713147
हेड पोस्ट आफिस-7762898
एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स रेंज प्रथम-6695904
प्रसार भारती-6038530
एमईएस एयरफोर्स स्टेशन-5358028
सेंट्रल एक्साइज डिविजन-4356313
असिस्टेंस पीएफ कमिश्नर-2771067

- 11 विभागों के भवनों पर 28 करोड़ से अधिक का सर्विस चार्ज बकाया
- रिमाइंडर के बाद भी सर्विस चार्ज जमा नहीं कराया

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.