ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुख्तार अंसारी की पत्नी, दो सगे सालों समेत पांच के खिलाफ गैर जमानती वांरट

मुख्तार अंसारी की पत्नी, दो सगे सालों समेत पांच के खिलाफ गैर जमानती वांरट

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व दो सालों समेत पांच लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने के मामले में सीजेएम...

मुख्तार अंसारी की पत्नी, दो सगे सालों समेत पांच के खिलाफ गैर जमानती वांरट
हिन्दुस्तान,मऊFri, 25 Sep 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व दो सालों समेत पांच लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने के मामले में सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया। गैर जमानती वारंट होने के बाद मुख्तार के खेमे में अफरा-तफरी रही।

एसपी ने बताया कि थाना दक्षिण टोला में 9 जुलाई 2020 को धोखाधड़ी, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में विकास कंस्ट्रक्शन रजदेपुर देहाती रौजा गाजीपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान माफिया मुख्तार की पत्नी आफशा अंसारी व उनके दो सगे साले सहित पांच लोगों का नाम प्रकाश में आया है। इनके  विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया गया। जिसके बाद कोर्ट ने आफशा अंसारी , आतिफ उर्फ सरजील रजा, अनवर शहजाद, जाकिर उर्फ विक्की , रवि नारायन सिंह निवासी गाजीपुर के गैरजमानती वारंट जारी किया गया है।

मुख्तार के खिलाफ वारंट बी जारी
रुपनगर मोहाली (पंजाब) जेल में बंद मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शस्त्र लाइसेंस बनवाने में वारंट बी जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि थाना दक्षिणटोला में 5 जनवरी 2020 को पंजीकृत मुकदमा व शस्त्र अधिनियम के तहत मुख्तार अंसारी सहित 6 अभियुक्तों के खिलाफ सीजेएम कार्यालय से वारंट-बी प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।