आजम खान की गिरफ्तारी के लिए जारी हुआ गैर जमानती वारंट
कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। आदेश के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब 26 नवंबर...
कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। आदेश के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब 26 नवंबर को सुनवाई होगी। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली में निर्धारित समय से बाद रोड शो करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सपा सांसद आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार को वारंट जारी किया था।
Read Also: उत्तर प्रदेश : आध्यात्म और तीर्थ की नगरी बनेगी अयोध्या, जानिए विकास का पूरा प्लान
अखिलेश इस मामले में जमानत करा चुके हैं लेकिन आजम खां ने जमानत नहीं कराई है। बुधवार को इस मामले में आजम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि सपा सांसद आजम खां के कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब इस मामले की सुनवाई 26 नवंबर को होगी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 18 नवंबर को होगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शहजादनगर कोतवाली क्षेत्र में उद्यान विभाग की जमीन को कब्जाने के साथ ही तीन अन्य मामले दर्ज हैं। इन मामलों में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। शासकीय अधिवक्ता दलविंदर सिंह डंपी ने बताया कि इस मामले में अब उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी।
पाइए देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले www.livehindustan.com पर। लाइव हिन्दुस्तान से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा News App और रहें हर खबर से अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।