ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी उपचुनाव : नौ अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, दूसरे प्रदेशों से 14 पर्यवेक्षक भेजेगा चुनाव आयोग 

यूपी उपचुनाव : नौ अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, दूसरे प्रदेशों से 14 पर्यवेक्षक भेजेगा चुनाव आयोग 

प्रदेश विधान सभा की सात खाली चल रही सीटों के उपचुनाव के लिए आगामी नौ अक्तूबर से नामांकन का सिलसिला शुरू होगा। इन सातों सीटों के उपचुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग दूसरे राज्यों...

यूपी उपचुनाव : नौ अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, दूसरे प्रदेशों से 14 पर्यवेक्षक भेजेगा चुनाव आयोग 
लखनऊ। विशेष संवाददाताMon, 05 Oct 2020 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश विधान सभा की सात खाली चल रही सीटों के उपचुनाव के लिए आगामी नौ अक्तूबर से नामांकन का सिलसिला शुरू होगा। इन सातों सीटों के उपचुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग दूसरे राज्यों के 14 अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक भेजेगा। इनमें से सात सामान्य पर्यवेक्षक और सात व्यय पर्यवेक्षक होंगे।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच की तारीख यानि 17 अक्तूबर तक निर्वाचन क्षेत्रों में हर हाल में पहुंच जाएंगे।

सामान्य पर्यवेक्षक आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन करवाते हुए  निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे जबकि व्यय पर्यवक्षक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च के ब्यौरे की निगरानी करेंगे। इस बीच सोमवार को बिहार विधानसभा के साथ ही अन्य राज्यों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक की ड्यूटी में लगे अफसरों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इनमें उ.प्र. से बिहार विस चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक तैनात होने वाले 80 अफसर भी शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें