वृंदावन में अगले दो दिन वाहनों की नोएंट्री, केवल ई-रिक्शा को ही अब अनुमति, भारी भीड़ के कारण इंतजाम
अक्षय तृतीया के पावन पर्व और वीकेंड के मौके पर वृंदावन में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर उनके वाहनों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार शाम से कमर कस ली है।
अक्षय तृतीया के पावन पर्व और वीकेंड के मौके पर वृंदावन में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से लेकर उनके वाहनों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार शाम से कमर कस ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिसफोर्स, पीएसी बटालियन, वॉलेंटियर को विभिन्न दिशा निर्देश दए हैं। अब दो दिनों तक वृंदावन के अंदर सभी प्रकार के बाहरी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। शुक्रवार शाम से वृंदावन में घुसने की जगह पुलिसफोर्स सभी बाहरी गाड़ियों को बाहर निकालने पर जोर दे रहा है।
व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए हजारों की संख्या में ड्यूटियां लगाई जा रही हं। ड्यूटी से गैर हाजिर मिलने वाले अधिकारी-पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। वृंदावन की पुलिस को उनकी उपस्थिति जांचने का मौका दिया गया है। जबकि पुलिस को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वृंदावन के अंदर श्रद्धालु पैदल या ई-रिक्शे से चल सकेंगे। ओवरचार्चिंग के मामले में पुलिस को सीधे मुकदमा लिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
वृंदावन शोध संस्थान में शुक्रवार शाम को जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह, एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा, सीओ प्रवीन मलिक, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मी, सेक्टर पर लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, वॉलेंटियर, पीएसी बटालियन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने सभी को बताया कि वृंदावन में पिछले वीकेंड पर 24 घंटे में 20 हजार से अधिक वाहन घुस आए थे।
इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में भारी वाहनों को वृंदावन के बाहर रोकना होगा। जगह-जगह बैरियर लगाकर ड्यूटी लगाई जा रही हैं। छोटे वाहनों को पार्किंगों के क्रमानुसार व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जाए। वृंदावन को जाम मुक्त रखना है सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में श्रद्धालुओं के वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे कट, मथुरा रोड, छटीकरा रोड सहित जैंत कट से वृंदावन प्रवेश के दौरान नियंत्रित करना होगा। जबकि मंदिर के पास भीड़ को हर बैरियर पर होल्ड रखने के लिए सभी को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी।
वृंदावन की पुलिस को इन सभी की ड्यूटी चेक करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने तत्काल विद्यापीठ चौराहा और हरिनिकुंज चौराहे से अतिक्रमण खत्म कराने के भी निर्देश दिए। एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि रात के समय गाड़ियां घुसती हैं। ऐसे में रात की ड्यूटी भी बखूबी जिम्मेदारी से निभाई जाए। बाइक पर मोबाइल पुलिस भी दौड़ाई जाए। जो यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। वहीं अधिक किराया बसूलने वाले ई-रिक्शा संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही हैं। इसीलिए हर एक ड्यूटी का दायित्व पूरी तरह ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं। जिससे पूर्व में होने वाली गलतियां फिर से न दोहराई जाएं। यहां उन्होंने खासकर नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा दौड़ाने पर भी सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।
त्योहार से पहले आला अधिकारियों ने डाला डेरा
बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आला अधिकारियों ने डेरा डालकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईजी दीपक कुमार और कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने बांके बिहारी मंदिर के अंदर से लेकर मंदिर के बाहर गलियों में भ्रमण कर अपनी व्यवस्थाओं को परखा। श्रद्धालुओं के प्रवेश से लेकर निकास वाले रूट तक पैदल-पैदल घूमकर अधीनस्थों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त अनुनय झा सहित पुलिसफोर्स व विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।