ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल पर फिलहाल फैसला नहीं, अभी फ्री में ही करें सफर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल पर फिलहाल फैसला नहीं, अभी फ्री में ही करें सफर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली को लेकर रविवार को भी कोई फैसला नहीं हुआ। काशी टोल पर कर्मचारी एनएचएआई के आदेश का इंतजार करते रहे। वहीं टोल के सभी 19 लेन में तीन शिफ्ट में कर्मचारी ड्यूटी पर रहे...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल पर फिलहाल फैसला नहीं, अभी फ्री में ही करें सफर
Amit Guptaमुख्य संवाददाता ,मेरठ Mon, 27 Dec 2021 02:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली को लेकर रविवार को भी कोई फैसला नहीं हुआ। काशी टोल पर कर्मचारी एनएचएआई के आदेश का इंतजार करते रहे। वहीं टोल के सभी 19 लेन में तीन शिफ्ट में कर्मचारी ड्यूटी पर रहे ताकि आदेश होते ही टोल वसूली शुरू कर दी जाए। सुबह से शाम तक आदेश नहीं आया। फ्री सेवा फिलहाल जारी है। 

एनएचएआई की गजट अधिसूचना के अनुसार 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे से दिल्ली से मेरठ के बीच सराय काले खां से लेकर काशी तक सात टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली का आदेश जारी किया गया था। केवल टोल कंपनी पाथवे इंडिया प्रा.लि.को एनएचएआई का आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ। इस कारण 25 दिसंबर से टोल की वसूली शुरू नहीं हुई। रविवार को भी एनएचएआई की ओर से कोई आदेश नहीं हुआ। सुबह से शाम तक टोल पर कर्मचारी इंतजार करते रहे। अब टोल कर्मचारियों, अधिकारियों का कहना है कि अब यदि सोमवार को आदेश हुआ तो 28 या उसके बाद से टोल वसूली शुरू हो सकेगी। फिलहाल आदेश होने तक फ्री सेवा ही जारी रहेगी। टोल कंपनी को इससे काफी नुकसान हो रहा है। काशी टोल प्लाजा पर ही सौ से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। तीन शिफ्ट में कर्मचारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। 


 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े