ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनौ साल पहले ट्रेन से फरार झारखंड का इनामिया अपराधी चित्रकूट में गिरफ्तार

नौ साल पहले ट्रेन से फरार झारखंड का इनामिया अपराधी चित्रकूट में गिरफ्तार

नौ साल पहले ट्रेन से फरार झारखंड के इनामिया अपराधी को रविवार को चित्रकूट में मानिकपुर जीआरपी ने दबोच लिया। बताया जाता है कि वर्ष 2013 में झारखंड में बलात्कार के आरोप में अनिल नाम के अपराधी को...

नौ साल पहले ट्रेन से फरार झारखंड का इनामिया अपराधी चित्रकूट में गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSun, 30 May 2021 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नौ साल पहले ट्रेन से फरार झारखंड के इनामिया अपराधी को रविवार को चित्रकूट में मानिकपुर जीआरपी ने दबोच लिया। बताया जाता है कि वर्ष 2013 में झारखंड में बलात्कार के आरोप में अनिल नाम के अपराधी को पकड़ा गया था। आरोपी पर एक लाख 25 हज़ार का इनाम घोषित था।

पुलिस उसे वर्ष 2013 में ही गुजरात में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए  गुजरात ट्रेन से लेकर जा रही थी। रास्ते में सिपाहियों को नींद आ जाने  पर अनिल चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन के पास हथकड़ी खोलकर ट्रेन से कूदकर फरारा हो गया था। मुकदमा मानिकपुर जीआरपी में दर्ज हुआ। तब से चित्रकूट पुलिस के साथ ही जीआरपी मानिकपुर उसकी तलाश में जुटी थी।

रविवार को जीआरपी को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि अनिल पहाड़ी क्षेत्र में वेश बदलकर रह रहा है। स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने संयोजित प्लान बनाकर अनिल को दबोच लिया। मानिकपुर जीआरपी ने झारखंड पुलिस को सूचना भेज दी है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें