मऊ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपार्ट पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह से संबंधित दो अपराधियों समेत कुल 9 शातिरों को जिला बदर घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए सख्त अभियान से पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।
जिन अपराधियों पर कार्रवाई हुई है, उनमे मुख्तार अंसारी गिरोह के दो शातिर अजीत सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह उर्फ राधेप्रताप सिंह निवासी देवसीपुर थाना मुहम्मदाबाद को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया। वहीं प्रभात राय उर्फ बन्टी पुत्र मनोज राय निवासी कसारा थाना कोपागंज को भी छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। इसके अलावा रमेश यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी धर्मपुर विशुनपुर जरहलवा थाना मधुबन दो माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। जबकि गौरव सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट को चार माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। साथ ही मुन्ना उर्फ आबिद पुत्र हफाजुल्लाह निवासी महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।
वहीं फूलना उर्फ अतहर पुत्र अब्दुल्लाह निवासी करीमाबाद थाना कोपागंज को तीन माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। उधर प्रशान्त उर्फ जुगनू पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी कासिमपुर थाना दक्षिणटोला छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। वहीं जगदीश यादव पुत्र रधुनाथ यादव निवासी हसनपुर थाना सरायलखंसी को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। जबकि सच्चिदानन्द चौहान पुत्र चन्नर उर्फ रामचन्दर निवासी तारनपुर थाना दोहरीघाट को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई होने से पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।