जेल में बंद मुख्तार अंसारी के लिए नई मुसीबत, जानें अब क्या करने जा रही है योगी सरकार
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद हैं। मुख्तार अंसारी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी होने जा रही है। योगी सरकार ने इसके लिए तैयारी भी कर...
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद हैं। मुख्तार अंसारी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी होने जा रही है। योगी सरकार ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। योगी सरकार के आदेश पर आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल लखनऊ में मुख्तार के बेटों के नाम डालीबाग में बने मकान गिराने के बाद योगी सरकार ने अब उनकी पत्नी आयशा अंसारी की जमीन पर बने पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आजमगढ़ पुलिस की स्वाट टीम के प्रभारी ने शुक्रवार को डीएम लखनऊ से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इसके बाद स्वाट टीम कुर्की की कवायद शुरू कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ध्वस्तीकरण से पहले इस जमीन पर दक्षिणी भाग में स्थित 2078 वर्ग फीट के हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप को सील भी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि 2007 में मुख्तार की पत्नी आयशा ने लखनऊ के दक्षिणी भाग में जमीन खरीदी थी। हुसैनगंज में 21 विधानसभा मार्ग स्थित प्लाट नंबर एक पर करीब 8900 वर्गफीट में बने पेट्रोल पंप का कोई एग्रीमेंट हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ नहीं है। इस जमीन का एक चौथाई हिस्सा मुख्तार अंसारी की पत्नी आयशा अंसारी के नाम है। आजमगढ़ी पुलिस की ओर से एलडीए सचिव को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जमीन गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर खरीदी गई थी।
पोर्ट के मुताबिक इस पूरी जमीन के बड़े हिस्से की लीज भी खत्म हो चुकी है। साथ ही इसका मानचित्र भी प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं है। जानकारों की माने तो इस मामले में लखनऊ के डीएम ने संज्ञान लिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार नियमों की अनदेखी कर पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। इस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।