ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रयागराज में अजान की आवाज पर विवाद के बीच आईजी का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

प्रयागराज में अजान की आवाज पर विवाद के बीच आईजी का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

प्रयागराज आईजी केपी सिंह ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक का निर्देश दिया है। इस बारे में रेंज के सभी डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए पॉल्यूशन एक्ट, हाईकोर्ट...

प्रयागराज में अजान की आवाज पर विवाद के बीच आईजी का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाताFri, 19 Mar 2021 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज आईजी केपी सिंह ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक का निर्देश दिया है। इस बारे में रेंज के सभी डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए पॉल्यूशन एक्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। 

आईजी के अनुसार पॉल्यूशन एक्ट में भी रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने की मनाही है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था। पत्र में क्लाइव रोड की मस्जिद में अजान से नींद में खलल पड़ने की बात कही गई थी। पत्र की कॉपी कमिश्नर, आईजी और डीआईजी को भी भेजी थी। मामला तूल पकड़ने पर मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने लाउड स्पीकर की संख्या चार से घटाकर दो कर दी। लाउडस्पीकर का वॉल्यूम भी घटा दिया है। लाउडस्पीकर की दिशा भी कुलपति के आवास की ओर से बदल दी गई है।

वीसी के घर की तरफ से हटे लाउडस्पीकर
मस्जिद कमिटी ने बताया कि मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी संगीता श्रीवास्तव के घर की तरफ से हटा लिया गया है। दोनों लाउडस्पीकर्स का रुख दूसरी तरफ किया गया है। मस्जिद कमिटी ने कहा कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो स्पीकर हटा लिए गए थे। अभी दो ही स्पीकर लगे थे। लाउडस्पीकरों का साउंड अब 50 फीसदी घटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब अजान की आवाज वीसी के घर तक नहीं जाएगी।

यह है पूरा मामला
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने डीएम को पत्र लिखा था। इस पत्र के जरिए उन्होंने मस्जिद की अजान के समय आने वाली आवाज से होने वाली परेशानी जाहिर की थी। उन्होंने पत्र में लिखा, 'पुरानी कहावत है, आपकी स्वतंत्रता वहीं खत्म होती है जहां मेरी नाक शुरू होती है। यह कहावत मेरे मामले में सटीक बैठती है। मैं किसी धर्म, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हूं। वे अजान बिना लाउडस्पीकर के भी कर सकते हैं ताकि दूसरे लोग परेशान न हों।दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें