Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़narendra modi says Kumbh showcased the best of our culture spirituality and will be remembered for years to come

कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दर्शाया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ 2019 के 'शानदार' आयोजन के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश को बधाई दी और कहा कि इसने संस्कृति और आध्यात्मिकता को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है।मुख्यमंत्री योगी...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Wed, 6 March 2019 07:40 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ 2019 के 'शानदार' आयोजन के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश को बधाई दी और कहा कि इसने संस्कृति और आध्यात्मिकता को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश, खासकर प्रयागराज के लोगों को बधाई।” उनकी टिप्पणी 50 दिवसीय धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कुंभ मेले के समापन होने के एक दिन बाद आई है।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2019

प्रयागराज कुंभ के बारे में उन्होंने कहा, “इस कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दशार्या और इसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।” उन्होंने एक ही स्थान पर लाखों लोगों की भीड़ को अच्छे से संभालने के मामले में प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की। उन्होंने कहा, “सबसे अधिक संख्या में लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया गया। परिवहन और कला के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड बनाए गए। कुंभ के व्यवस्थित रूप से आयोजन में प्रौद्योगिकी का उपयोग सराहनीय था।” 

आधिकारिक तौर पर मंगलवार शाम को कुंभ-2019 का समापन हो गया। राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समापन समारोह में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें