Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़name change of places in uttar pradesh again yogi adityanath bjp government

यूपी में फिर बदले जगहों के नाम, जानें कौन-कौन से इलाके हैं शामिल

यूपी में कुछ स्‍थानों के नाम बदलने के प्रस्‍तावों को गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम अब चौरी-चौरा और देवरिया के तेलिया अफगान का नाम तेलि‍या शुक्‍ल होगा।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊTue, 27 Dec 2022 05:26 PM
share Share

यूपी में एक बार फिर कुछ स्‍थानों के नाम बदले गए हैं। योगी सरकार के प्रस्‍तावों को गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम अब चौरी-चौरा और देवरिया के तेलिया अफगान का नाम तेलिया शुक्‍ल किए जाने का रास्‍ता साफ हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जगहों के नाम बदलने के प्रस्‍तावों पर सम्‍बन्धित एजेंसियों के सुझाव के बाद गृह मंत्रालय मौजूदा दिशानिर्देशों के आधार पर विचार करता है। किसी भी स्‍थान का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग की भी सहमति ली जाती है। इसके बाद गृह मंत्रालय 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (एनओसी) जारी करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंडेरा बाजार और तेलिया अफगान का नाम बदले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब इनके प्रस्‍तावों को गृह मंत्रालय की सहमति मिल गई है। 

गौरतलब है कि चौरीचौरा घटना के सौ साल पूरे होने पर इस ऐतिहासिक घटना के बारे में कई गलत तथ्‍यों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में चौरी-चौरा के मुख्‍य बाजार और नगर मुंडेरा बाजार का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। बताते है कि इस बारे में जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपनी सहमति दी थी। इसी तरह देवरिया के बरहज तहसील के तेलिया अफगान का भी नाम बदलने का प्रस्‍ताव भेजा गया था। इस जगह आम लोगों के बीच तेलिया शुक्‍ल के नाम से ही जाना जाता है। जबकि राजस्‍व अभिलेखों में इसका नाम तेलिया अफगान चला आ रहा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें