ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठ गए नाग देवता, दंग रह गए लोग

शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठ गए नाग देवता, दंग रह गए लोग

Nag Panchami 2022 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल नाग पंचमी पर एक शिव मंदिर में कोबरा सांप भगवान शिव की मूर्ति पर कुंडली मारकर बैठ गया।

शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठ गए नाग देवता, दंग रह गए लोग
Atul Guptaलाइव हिंदुस्तान,शाहजहांपुरTue, 02 Aug 2022 03:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Nag Panchami 2022 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन अनोखा नजारा देखने को मिला। शिव मंदिर में अचानकर एक बड़ा सा कोबरा सांप कहीं से निकलकर आया और शिवलिंग पर आकर कुंडली मारकर बैठ गए। नाग के आने और शिवलिंग पर बैठने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से शूट किया। वीडियो देखकर आपको लगेगा जैसे आप कोई 90 के दशक की फिल्म देख रहे हों लेकिन ये कोई फिल्म का नहीं बल्कि आज की हकीकत का वीडियो है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के गले में वासुकी नाग वास करते। वासुकी भगवान को नागों का देवता कहा जाता है। यही वजह है कि शिव मंदिर में हमेशा शिव परिवार की स्थापना के साथ ही नाग देवता को भी स्थापित किया जाता है। 

गौरतलब है कि देशभर में आज नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हर साल सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नाग पंचमी के दिन भगवान वासुकी के स्वरूप के तौर पर नाग की पूजा की जाती है। कई गांवों और कई घरों  में नाग को देवता के तौर पर पूजा जाता है। नाग पंचमी के दिन नाग का दिखाई देना शुभ माना जाता है। शिवलिंग पर नाग के दर्शन को लोग साक्षात महादेव का दर्शन मान रहे हैं। 

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.