मेरी मौत का जिम्मेदार बीवी और सास-ससुर...लापता युवक का सुसाइड नोट मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप
यूपी के बाराबांकी में तीन दिन से लापता युवक का सुसाइड नोट मिलने से कोहराम मच गया है। सुसाइड नोट मे युवक ने सपाही, बीवी और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट है।
‘थाने के सिपाही धमकी दे रहे हैं। मेरी खुदकुशी करने की जिम्मेदार मेरी पत्नी व सास-ससुर हैं।’ तीन दिन से घर से लापता युवक का सुसाइड नोट मिलने से कोहराम मच गया। युवक ने बड़ी नहर में कूदकर जान तो नहीं दी इसे लेकर नहर में जाल डालकर उसकी तलाश शुरू की गई। घटना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लाही गांव की है।
लाही गांव का रहने वाला 25 साल का राम प्रकाश रविवार की रात अचानक घर से लापता हो गया। पीड़ित पिता व परिजन उसकी तलाश रिश्तेदार नातेदार के अलावा युवक के दोस्तों के घरों पर कर रहे थे। युवक के अचानक लापता होने को लेकर रविवार को परिजन उसके सामान आदि को चेक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें युवक के हाथों लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लापता युवक ने आत्महत्या करने की बात लिखी है। लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी ज्योति, सास-ससुर व धमकी देने वाले थाने का सिपाही हैं। उसने धमकी दिए जाने वाले नम्बरों का भी उल्लेख किया है। परिजन बताते हैं कि दो माह से पति-पत्नी में अनबन थी। उसकी पत्नी कोतवाली हैदरगढ़ के ही सुजारा मजरे बहुता गांव के होमगार्ड की पुत्री है। विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी।
परिजन बताते हैं कि राम प्रकाश के ससुर थाने में होमगार्ड हैं, इसलिए आए दिन हल्का सिपाहियों से फोन से धमकी दिलाता था। इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली होगी। सुसाइड नोट मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने गांव के समीप से गुजर रही बड़ी नहर में राम प्रकाश की तलाश शुरू की। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नहर में जाल डलवाकर लापता युवक की तलाश भी की मगर उसको कई पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
काफी दिनों से चल रहा था पति-पत्नी का विवाद
घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि राम प्रकाश अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। दिल्ली में ही पत्नी के आचरण को लेकर उसका विवाद हो गया। उसकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस से भी शिकायत की थी। कुछ महीने पहले दोनों गांव वापस आ गए थे। हैदरगढ़ आकर पत्नी अपने मायके चली गई। उसके बाद ससुराल व मायके पक्ष के लोगों में समझौता हुआ। जिस पर दोनों फिर दिल्ली चले गए। बीते जुलाई माह में ही राम प्रकाश के मामा की मृत्यु होने के कारण पति-पत्नी गांव वापस आए। यहां फिर अनबन के चलते पत्नी अपना इकलौता लड़का लेकर सुजारा मजरे बहुता गांव स्थित अपने मायके चली गई। विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी।
सुसाइड नोट पुलिस के लिए बना सिरदर्द, लिखी गुमशुदगी
सुसाइड नोट मिलने के बाद बुधवार को राम प्रकाश के पिता दयाराम हैदरगढ़ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जैसे ही पुलिस को सुसाइड नोट दिखाया थाने में हड़कंप मच गया। सुसाइड नोट में सिपाही का ही जिक्र नहीं किया गया था बल्कि सिपाही जिन नम्बरों से धमकी देते थे वह मोबाइल नंबर भी उसमें दर्ज था। पुलिस अधिकारी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें। इसके बाद सभी राम प्रकाश के पिता दयाराम को समझाने लगे। पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट का मतलब नहीं कि उसने जान दे दी होगी, हम लोग मिलकर उसे खोज निकालेंगे। इसके बाद पुलिस ने दबाव बनाते हुए पिता दयाराम से गुमशुदगी की तहरीर ले ली जिसमें सुसाइड नोट का जिक्र नहीं है। पुलिस ने आनन-फानन गुमसुदगी दर्ज कर ली है।