Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़muslim girl got married to hindu boy in barabanki family members beat her then shave his head know whole matter

मुस्लिम युवती को मिली हिंदू लड़के से शादी करने की सजा, परिजनों ने पहले की पिटाई फिर सिर मुंडवाकर घुमाया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिग अनाथ युवती ने गैर धर्म के अनाथ युवक से विवाह कर लिया। इस शादी से युवती के चाचा व अन्य परिजन इस कदर नाराज हुए कि...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान संवाद, फतेहपुर (बाराबंकी)Tue, 22 June 2021 12:31 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिग अनाथ युवती ने गैर धर्म के अनाथ युवक से विवाह कर लिया। इस शादी से युवती के चाचा व अन्य परिजन इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने सोमवार सुबह लड़की को मारा-पीटा और उसका मुंडवा दिया। बताते हैं कि लड़की को इसी दशा में घर के आसपास कुछ देर घुमाया भी गया। 

युवती के साथ इस अमानवीय घटना की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश का माहौल हो गया। सूचना पर गांव पहुची पुलिस युवती को कोतवाली ले आयी। घटना में शामिल युवती के सगे और चचेरे चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों समेत आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

रविवार की सुबह की थी शादी
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मिथुन नाम का मजदूरपेशा अनाथ युवक गांव के बाहर एक जर्जर कमरे में रहता आ रहा है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। कुछ ही दूर एक झोपड़े में मां-बाप की मौत के बाद युवती अपनी दादी के साथ रहती थी। कुछ दिनों से युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध बन गए। रविवार सुबह गांव के ही एक धार्मिक स्थल के फेरे लेकर दोनों ने विवाह रचा लिया। युवती राजी खुशी लड़के के घर चली गई थी।

सूचना पाकर भड़के परिजन, सिर मुंडवाया
लड़की के विवाह करने की सूचना जब उसके चाचा व चचेरे भाइयों को मिली तो उनका गुस्सा इस कदर भड़का कि वह सोमवार की सुबह 8 बजे लड़के के घर पर आ गए। मिथुन उस समय किसी कार्य से निकला हुआ था। थाने में दी गई तहरीर में लड़की ने बताया कि सोमवार को चाचा रिजवान पुत्र अली हुसैन, नूर आलम, मो. शब्बीर, समी मुझे अपने घर से बुला लाए और चाचा रिजवान की पत्नी नजीरा, शबनम और मो. यूनुस आदि ने लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से मारा पीटा। 

पहले सिर के बाल काटे और फिर पूरे सिर के बाल छील दिए। इतना ही नहीं, सभी लोग कहीं जाने नहीं दे रहे थे। लड़की ने तहरीर में कहा कि परिवारीजन भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रिजवान कह रहा था इसे जिंदा छोड़ना ठीक नहीं होगा। उसने बताया कि वह किसी प्रकार जान बचाकर भाग कर आई।

आठ पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार
युवती की तहरीर पर पुलिस ने अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, महामारी अधिनियम के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें युवती के चाचा रिजवान के अलावा नूर आलम, मो. शब्बीर, समी, नजीरा, शब्बीर की पत्नी नाम अज्ञात, शबनम व मो. यूनुस को नामजद किया है। जिसमें पुलिस ने गांव से रिजवान, नूरआलम व शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें