बागपत जेल में कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई। हत्या और रंगदारी के कई मामलों में वांछित मुन्ना को 29 अक्टूबर 2009 को दिल्ली पुलिस ने मुंबई के मलाड इलाके में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से वो उत्तरप्रदेश के कई जिलों के जेलों में बंद रहा। जानिए मुन्ना बजरंगी की हत्या से जुड़ी 10 बड़ी बातें...
BIG BREAKING: डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या
मुन्ना बजरंगी का मर्डर: पत्नी ने 10 दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका
1-मुन्ना बजरंगी पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी।
2-मुन्ना को रविवार रात को झांसी जेल से उसे बागपत जेल लाया गया था।
3-उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था।
5-कहासुनी के बाद सुनील राठी ने अचानक पिस्टल निकालकर मुन्ना बजरंगी पर बरसा दी गोलियां।
6-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलर को निलंबित और न्यायिक जांच के दिए आदेश।
7-मुन्ना के वकील ने कहा कि साजिश के तहत बजरंगी की हत्या हुई है।
8-मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने 10 दिन पहले ही प्रेस वार्ता कर बजरंगी की हत्या की आशंका जताई थी।
9-सीमा सिंह ने एसटीएफ के दो इंस्पेक्टर पर शक जताया था।
10-पिछले दिनों लखनऊ में हुए एक गैंगवार में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह की हत्या कर दी गई।
मुन्ना बजरंगी का मर्डर: BJP विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का था आरोप |